हावड़ा : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के समर्थन में अंजनी पुत्र सेना सहित कुल 11 संगठन की ओर से निकाली गयी रैली में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रैली निकालने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार सुबह रैली बेताइतला फांड़ी से हावड़ा मैदान तक पहुंचनेवाली थी, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए रैली को रोक दिया. विभिन्न जगहों से कुल 120 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
Advertisement
सीएए व एनआरसी के समर्थन में निकली रैली को पुलिस ने रोका
हावड़ा : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के समर्थन में अंजनी पुत्र सेना सहित कुल 11 संगठन की ओर से निकाली गयी रैली में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रैली निकालने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार सुबह रैली बेताइतला फांड़ी से हावड़ा मैदान तक पहुंचनेवाली थी, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते […]
रैली रोकने के लिए बेताइतला फांड़ी से संध्या बाजार मोड़ तक पुलिस को तैनात किया गया था. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात से रैली रोकने के लिए पुलिस हरकत में आ गयी थी. अंजनी पुत्र सेना के संस्थापक सुरेंद्र वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए शनिवार देर रात पुलिस घर पहुंची थी. बहरहाल, तय कार्यक्रम के बावजूद रविवार रैली नहीं निकल सकी.
क्या है मामला
29 दिसंबर को रैली निकालने के लिए संगठन ने पुलिस से अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने यह कह कर अनुमति नहीं दी कि उस दिन हावड़ा मैदान में अल्पसंख्यकों का एक जुलूस है. बहरहाल, अनुमति नहीं मिली. इसके बाद संगठन की ओर से पांच जनवरी को रैली निकालने की अनुमति के लिए पुलिस को मेल किया गया था. चार जनवरी की शाम पुलिस ने दोबारा रैली निकालने से मना कर दिया.
पुलिस की ओर से बताया गया कि रविवार सुबह काजीपाड़ा से फजीर बाजार तक तीन सभा है, इसलिए अनुमित नहीं दी जायेगी. इस बार संगठन के कार्यकर्ता नहीं माने और रैली निकालने की जिद पर अड़े रहे.
रैली रोकने के लिए शनिवार देर रात से पुलिस की छापेमारी शुरू हो गयी. रविवार सुबह रैली निकालने से पहले बेताइतला फांड़ी के पास अधिक संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया. साथ ही शांता सिंह मोड़, काजीपाड़ा, शिवपुर ट्राम डिपो, फजीर बाजार मोड़, संध्या बाजार मोड़ पर भी पुलिस पोस्टिंग कर दी गयी.
इसी बीच शांता सिंह मोड़ पर अंजनी पुत्र सेना सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ता तिरंगा लेकर पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया. इस दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. पुलिस के इस रैवये के खिलाफ कार्यकर्ता सड़क पर लेट कर प्रदर्शन करने लगे. यहां पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए सुरेंद्र वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, बद्री नारायण सिंह, अशोक सिंह, सुभाष झा, ललित मेहता, प्रियंका शर्मा सहित सभी को गिरफ्तार कर लिया.
ये कैसा कानून है. सीएए व एनआरसी के खिलाफ रैली व सभा को पुलिस नहीं रोकती है, लेकिन समर्थन में रैली निकालने से पुलिस ताकत दिखा रही है. रैली निकालने के पहले ही कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी. पुलिस ने शक के आधार पर राहगीरों को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस का यह रवैया ठीक नहीं है.
-सुरेंद्र वर्मा, अंजनी पुत्र सेना के संस्थापक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement