19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलवायु परिवर्तन पर किया जागरूक

कोलकाता : द इंटरनेशनल मिशन फॉर सोशल वेलफेयर एंड चैरिटी (आइएमएसडब्ल्यूसी) की तरफ से मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के अधीन भाणेगांव, सामनापुर और कांका गांव में किसानों को जलवायु परिवर्तन व मौसम के पूर्वानुमान संबंधी जानकारी देने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया. चैरिटी की ओर से 20 दिसंबर को लोगों को मौसम की […]

कोलकाता : द इंटरनेशनल मिशन फॉर सोशल वेलफेयर एंड चैरिटी (आइएमएसडब्ल्यूसी) की तरफ से मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के अधीन भाणेगांव, सामनापुर और कांका गांव में किसानों को जलवायु परिवर्तन व मौसम के पूर्वानुमान संबंधी जानकारी देने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

चैरिटी की ओर से 20 दिसंबर को लोगों को मौसम की पूर्वानुमान सूचना, किसानों के लिए कृषि संबंधी परामर्श, गैस हाइड्रेट विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, प्रदूषण नियंत्रण, वन्य प्राणियों पर अत्याचार एवं हत्या रोकथाम, वन्य प्राणी संरक्षण और राष्ट्रीय वनस्पति सुरक्षा, किसानों के लिए कृषि मौसम विज्ञान संबंधी सेवाओं और जलवायु परिवर्तन के ऊपर संगोष्ठी आयोजित की गयी.
इस कार्यक्रम में 564 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ किसानों ने हिस्सा लिया. चैरिटी द्वारा 21 दिसंबर को झारखंड के गिरिडीह जिले के अधीन बारगंदा, जामुया और मूरखरी गांव में लोगों को जलवायु परिवर्तन, जीव जगत पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव, मौसम पूर्वानुमान और किसानों के लिए कृषक संबंधी परामर्श दिया गया.
22 दिसंबर को महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के अधीन पछोराबारी, डोंगरगांव और भंडारपाड़ा गांव में भी इस प्रकार की संगोष्ठी आयोजित की गयी. 23 को हरियाणा के हिसार जिले के गोरची, बालसमंद और आर्यनगर गांव में, 24 को उत्तराखंड के पौरी गढ़वाल जिले के अधीन जलेठा, कमलेश्वर और उफलदा गांव में, 25 को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के शिरकाबाद, पाथरोडी और पुकुरगोरिया विभूतिनाथ विद्यापीठ में 39वें वर्षगांठ पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में 627 छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में मिशन के महासचिव देवाशीष घोष, कुमारी मलि बागची, डॉ माधवन नायर, जीवन-सचिव, भारत सरकार, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन, विज्ञान और प्रोद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान, भारत सरकार, कल्याण चटर्जी, स्वामी गिरिशानंद महाराज, स्वामी बानेशनंद महाराज, स्वामी पूर्णेश्वरानंद महाराज सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें