सेल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ किया समझौता
Advertisement
सेल के अस्पतालों में भी इलाज करा पायेंगे आयुष्मान भारत के लाभार्थी
सेल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ किया समझौता कोलकाता : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार, के साथ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सेल के अस्पतालों के इम्पैनलमेंट के लिए बुधवार को एक समझौता किया है. फिलहाल सेल के 14 अस्पताल जो भिलाई, राउरकेला, बोकारो, […]
कोलकाता : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार, के साथ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सेल के अस्पतालों के इम्पैनलमेंट के लिए बुधवार को एक समझौता किया है. फिलहाल सेल के 14 अस्पताल जो भिलाई, राउरकेला, बोकारो, दुर्गापुर, बर्नपुर सहित अन्य जगहों पर स्थित हैं, उन क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को इसके तहत सेवा दे सकेंगे.
इस समझौते के साथ, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी योजना के नियमों और शर्तों के अनुसार सेल अस्पतालों में कैशलेस उपचार करवा सकेंगे.
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत की प्रमुख स्वास्थ्य योजना है, जो प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये का कवर प्रदान करती है, जिसमें लगभग 50 करोड़ गरीब और कमजोर शामिल हैं. यह समझौता ज्ञापन प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कवरेज को बढ़ाने का एक प्रयास है, जो सेल को अपने प्लांट और यूनिटों के आसपास चिकित्सा सुविधा और अधिक लोगों तक पहुंचाने में सक्षम बनायेगा.
अतुल श्रीवास्तव, सेल के निदेशक (कार्मिक) और सेल व राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में, मुख्य महाप्रबंधक, सेल और महाप्रबंधक (अस्पताल नेटवर्किंग और गुणवत्ता आश्वासन), राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बीच समझौता पर हस्ताक्षर किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement