Advertisement
कोलकाता : इलाहाबाद डिवीजन में दोहरीकरण कई ट्रेनें रद्द, कुछ का मार्ग बदला
कोलकाता : उत्तर-पूर्व रेलवे अंतर्गत इलाहाबाद डिवीजन के कानपुर-टुंडला शाखा के गोविंदपुरी व भीमसेन स्टेशन के बीच डबल लाइन का काम होने के कारण हावड़ा व सियालदह से खुलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों की यात्रा संक्षिप्त की गयी है. रद्द ट्रेनों के नाम 12987, अप सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस […]
कोलकाता : उत्तर-पूर्व रेलवे अंतर्गत इलाहाबाद डिवीजन के कानपुर-टुंडला शाखा के गोविंदपुरी व भीमसेन स्टेशन के बीच डबल लाइन का काम होने के कारण हावड़ा व सियालदह से खुलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों की यात्रा संक्षिप्त की गयी है.
रद्द ट्रेनों के नाम
12987, अप सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 13 जनवरी और 12988, डाउन अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस अजमेर से 20 दिसंबर से 12 जनवरी तक रद्द रहेगी.
12323, अप हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस तीन दिसंबर व 10 जनवरी को, 12324, डाउन आनंद विहार-हावड़ा एक्सप्रेस आनंद विहार से पांच दिसंबर व 12 जनवरी को रद्द रहेगी.
संक्षिप्त यात्रा
13007, अप हावड़ा- श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 13 जनवरी तक मुगलसराय स्टेशन (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) तक जायेगी. 13008, डाउन उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 15 जनवरी तक मुगलसराय स्टेशन से खुलेगी.
मार्ग परिवर्तन
12307, अप हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 13 जनवरी तक मुगलसराय- इलाहाबाद-झांसी-आगरा कैंट होकर जायेगी.
12308, डाउन जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 13 जनवरी तक इसी रूट से हावड़ा आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement