कोलकाता : राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार शनिवार शाम थम गया. प्रचार के आखिरी दिन सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. गौरतलब है कि यह उपचुनाव खड़गपुर सदर, करीमपुर और कालियागंज विधानसभा सीटों के लिए हो रहा है.
प्रचार के आखिरी दिन कालियागंज में तृणमूल सांसद व बांग्ला फिल्मों के अभिनेता दीपक अधिकारी उर्फ देव को देखा गया. भाजपा व अन्य पार्टियों ने भी प्रचार के आखिरी दिन मतदाताओं को लुभाने की भरपूर कोशिश की. उल्लेखनीय है कि कालियागंज सीट उस वक्त खाली हो गयी थी जब वहां से कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ रॉय का निधन हो गया, जबकि खड़गपुर सदर सीट से विधायक दिलीप घोष और करीमपुर सीट की विधायक महुआ मैत्रा ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद उक्त दोनों सीटें भी रिक्त हो गयी थीं.