कोलकाता : लोग जीवित रह कर तो लोगों की मदद करते ही हैं, पर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो मरणोपरांत भी कइयों को नयी जिंदगी दे जाते हैं. महानगर में एक बार फिर एक महिला को ब्रेन डेड घोषित किये जाने के बाद उसके परिजनों ने अंगदान का निर्णय लिया और इस प्रकार मृत महिला के अंग से तीन लोगों को नयी जिंदगी मिली.
Advertisement
तीन लोगों को महिला दे गयी नयी जिंदगी
कोलकाता : लोग जीवित रह कर तो लोगों की मदद करते ही हैं, पर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो मरणोपरांत भी कइयों को नयी जिंदगी दे जाते हैं. महानगर में एक बार फिर एक महिला को ब्रेन डेड घोषित किये जाने के बाद उसके परिजनों ने अंगदान का निर्णय लिया और इस प्रकार […]
बता दें कि अंगदान के प्रति कोलकातावासियों में जागरूकता काफी तेजी से बढ़ी है. गत आठ नवंबर को मालदा निवासी 26 वर्षीया महिला आरएन टैगोर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में इस्कीमिक स्ट्रोक से पीड़ित हालत में भर्ती करायी गयी. जांच में एमआरआइ स्कैन से उसके मस्तिष्क के बायीं ओर बड़े संक्रमण का पता चला. फिर सोमवार की सुबह आरएन टैगोर अस्पताल में ही उसे ब्रेन डेड घोषित किया गया.
महिला की मौत के बाद उसके परिवारवालों ने जरूरतमंद अन्य रोगियों को नयी जिंदगी देने के लिए महिला के अंगों को दान करने का निर्णय किया. इसके बाद ही लिवर की बीमारी से पीड़ित कोलकाता निवासी 37 वर्षीय अमित दास को आरएन टैगोर अस्पताल में ही लिवर प्रत्यारोपित किया जा रहा है.
कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि यह पिछले तीन महीनों में आरएन टैगोर अस्पताल में दूसरी बार अंगदान से लिवर प्रत्यारोपण किया जा रहा है.
मृत महिला की एक किडनी आरएन टैगोर अस्पताल में एक मरीज को और दूसरी किडनी एसएसकेएम अस्पताल में एक मरीज को प्रत्यारोपित किया जायेगा. मुर्शिदाबाद के सलाहुद्दीन मुनीर को महिला का एक किडनी प्रत्यारोपित किया जा रहा है. चूंकि महिला दिल के ऑपरेशन से गुजरी थी, इसलिए उसका दिल प्रत्यारोपण के लिए फिट नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement