कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को उस समय छात्रों का एक समूह उत्तेजित हो गया, जब यह खबर सामने आयी कि मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म विभाग के एक छात्र की सेमेस्टर परीक्षा की उत्तर-पुस्तिका को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है. विभाग के कुछ छात्रों को मेल करके यह बताया गया है कि एसएसआइ करनेवाले जयदीप की उत्तर-पुस्तिका पर लाल-काले गोले किये गये हैं. यह छात्र बहुत एसएफआइ करता है, यूनियनबाजी करता है, अब देखते हैं, कैसे परीक्षा में अंक हासिल करता है.
इस मेल के बाद विभाग के छात्र इस बात को लेकर परेशान हैं कि कोई भी परीक्षक या प्रोफेसर उत्तर-पुस्तिका का फोटो खींच कर कैसे भेज सकता है. किसी छात्र के यूनियन या किसी दल से जुड़ने पर सेमेस्टर परीक्षा से इसको नहीं जोड़ा जाना चाहिए. इस विषय में छात्र यूनियन करनेवाले देब देवराज व ऊशोषी ने बताया कि यह सरासर गलत है. यहां कैम्पस में कई छात्र एसएफआइ करते हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि किसी भी छात्र को धमकी दी जाये या उसकी उत्तर पुस्तिका पर लाल-लाल गोले कर उसकी फोटो खींच कर वायरल किया जाये. यह एकदम अनैतिक कार्य है.