तुरंत घटनास्थल पर पहुंची थाने की पुलिस
पुलिस ने देखा कि बिस्तर पर पड़ा है वृद्ध पिता
गले पर दाग दिखा, रस्सी मिली, रस्सी में खून लगा था
कोलकाता : अचानक रात करीब डेढ़ बजे एक व्यक्ति थाने में पहुंचता है और वहां मौजूद पुलिस ऑफिसर से कहता है कि साहब मुझे गिरफ्तार कर लो, वजह पूछने से पहले ही बोल पड़ता है कि पिता की मौत के लिए मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. घटना विधाननगर के बागुइहाटी इलाके की है. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का जायजा लिया. वहां बिस्तर पर उसके पिता को मृत हालत में पाया गया. फिर बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया.
पुलिस के मुताबिक उसके पिता का नाम श्यामल चटर्जी (83) था. बेटे का नाम चंदू चटर्जी (57) है. वह बागुइहाटी के अश्विनीनगर का रहने वाला है. वह रात डेढ़ बजे थाने पहुंचा और पिता की मौत के लिए खुद को ऑफिसर से गिरफ्तार करने के लिए कहता है. इसके बाद ही तुरंत पुलिस की टीम उसके घर यानी घटनास्थल पर जाती है, तो देखती है कि उसके पिता बिस्तर पर पड़े हैं. उनके गर्दन पर लिगेचर मार्क है. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाये जाने पर वहां डॉक्टरों ने उनके मृत होने की पुष्टि की. इधर विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की डीसी एयरपोर्ट जे. मर्सी ने बताया कि घटनास्थल से एक रस्सी मिला है.
पुलिस का अनुमान है कि गला घोंटने के लिए ही रस्सी का इस्तेमाल हुआ है. रस्सी पर खून के कुछ बूंद दाग भी मिले हैं, हालांकि पुलिस इस मामले में हर नजरिये से जांच कर रही है कि आखिर यह हत्या है या आत्महत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृत व्यक्ति अधिक शराब पीया करता था. मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की गयी है. पूछताछ के लिए मृतक के बेटे को हिरासत में लिया गया है.