23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या ममता बनर्जी के लिए राष्ट्रहित से बढ़ कर है वोट बैंक : नड्डा

अनुच्छेद 370 हटाये जाने का विरोध करने पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने उठाये सवाल ममता व राहुल पर बरसे नड्डा कोलकाता : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाये जाने का विरोध करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि क्या […]

अनुच्छेद 370 हटाये जाने का विरोध करने पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने उठाये सवाल

ममता व राहुल पर बरसे नड्डा
कोलकाता : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाये जाने का विरोध करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि क्या ममता बनर्जी के लिए राष्ट्र हित से बढ़ कर है वोट बैंक. जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए संसद में विधेयक पेश किया था, तो उस समय सुश्री बनर्जी की तृणमूल ने इसका विरोध क्यों किया था. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल की सरकार का समय खत्म हो चुका है. दीवार पर लिखी इबारत साफ है. बंगाल में सियासी हवा बदल रही है.
ममता बनर्जी की सरकार का समय समाप्त हो गया है. यह केवल समय की बात है कि भाजपा पश्चिम बंगाल की सत्ता में आयेगी. नड्डा ने कहा कि ममता तुष्टिकरण की राजनीति में इतनी अधिक व्यस्त हैं कि राष्ट्रीय हित उनके लिए पीछे छूट गया है. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा : क्या ममता बनर्जी के लिए राष्ट्रीय हित की तुलना में वोट बैंक (के लिए चिंता) अधिक अहम है. उन्हें जवाब देना चाहिए कि उनकी पार्टी ने क्यों देश की एकजुटता के कदम का विरोध किया.
अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर यहां एक सेमिनार में नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की देशभक्ति पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाये जाने के विरोध में राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयानों का पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ उपयोग किया. राहुल गांधी की आलोचना करते हुए नड्डा ने कहा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को देखिये. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत का विरोध करने के लिए उनके बयानों का उपयोग किया. उन्होंने सवाल किया : क्या यह राष्ट्रवाद है ? क्या यह देशभक्ति है ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें