10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा के दौरान उल्लास में खलल डाल सकती है बारिश

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार से महालया के साथ दुर्गापूजा की शुरुआत हो जायेगी. पितृपक्ष के समापन के साथ ही तर्पण और शक्ति की आराधना का त्योहार दशहरा शुरू हो जायेगा. बंगाल की दुर्गा आराधना पूरी दुनिया में विख्यात है. न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व से लाखों लोग यहां के पूजा को देखने […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार से महालया के साथ दुर्गापूजा की शुरुआत हो जायेगी. पितृपक्ष के समापन के साथ ही तर्पण और शक्ति की आराधना का त्योहार दशहरा शुरू हो जायेगा. बंगाल की दुर्गा आराधना पूरी दुनिया में विख्यात है. न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व से लाखों लोग यहां के पूजा को देखने के लिए कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्सों में पहुंचते हैं. इस बीच मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने पूर्वानुमान जारी किया है कि दुर्गापूजा में बारिश बाधा बन सकती है. शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि शनिवार को सारा दिन आकाश में बादल छाये रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होगी.

हालांकि, भारी बारिश नहीं होगी. पिछले तीन दिनों से कोलकाता समेत आसपास के क्षेत्रों में हावड़ा हुगली उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा जिले में लगातार बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से सारा दिन आसमान में बादल छाये रहते हैं और बारिश भी हो रही है. जो एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है.
इसकी वजह से रविवार से बारिश में बढ़ोतरी हो सकती है. विभाग की भविष्यवाणी ने पूजा आयोजकों को मुश्किल में डाल दिया है. वैसे भी लगातार एक सप्ताह से हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर मूर्ति बनाने का काम बंद हो गया है तो कुछ जगहों पर पूजा पंडाल का निर्माण भी रोकना पड़ा है. अब मौसम विभाग के इस नये पूर्वानुमान ने आयोजकों की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी है.
बताया गया है कि षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी और नवमी को कम बारिश हो सकती है, जिससे लोग आसानी से दुर्गापूजा घूम सकेंगे. हालांकि इसके पहले भी दुर्गापूजा में बारिश हुई है, लेकिन पूजा घूमनेवालों के उत्साह में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं देखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें