13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबुल सुप्रियो के नेतृत्व में टॉलीवुड कलाकारों के लिए बनाया ”खोला हवा”, विद्यासागर पर फिसली जुबान

कोलकाता : टॉलीवुड पर राज्य युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरूप विश्वास की पकड़ को तोड़ने के लिए प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री व गायक बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा है. गुरुवार को टॉलीवुड उद्योग को राजनीति मुक्त, स्वतंत्र और पक्षपातमुक्त करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो व सांसद डॉ स्वपन […]

कोलकाता : टॉलीवुड पर राज्य युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरूप विश्वास की पकड़ को तोड़ने के लिए प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री व गायक बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा है. गुरुवार को टॉलीवुड उद्योग को राजनीति मुक्त, स्वतंत्र और पक्षपातमुक्त करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो व सांसद डॉ स्वपन दासगुप्ता के नेतृत्व में ‘खोला हवा’ (खुली हवा) संगठन बनाने की घोषणा की गयी.

गुरुवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री सुप्रियो, श्री दासगुप्ता के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार रंतिदेव सेनगुप्ता, कलाकार अंजना बसु, रिमी सेन सहित बड़ी संख्या में टॉलीवुड के कलाकार उपस्थित थे. डॉ दासगुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक सहित हर क्षेत्र में पार्टी का हस्तक्षेप है. लोग खुद को दमबंद महसूस कर रहे हैं. विश्वविद्यालय में कौन वीसी बनेगा. इसका भी निर्णय राजनीतिक रूप से होता है. श्री सुप्रियो ने कहा कि वह बॉलीवुड से लंबे समय से जुड़े हैं, लेकिन वहां बॉलीवुड के कामकाज में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है. लेकिन यहां टॉलीवुड में हर क्षेत्र में हस्तक्षेप है. कौन टेक्नीशियन काम करेगा और कौन-सा हॉल किस प्रोड्यूसर को मिलेगा. सभी कुछ लोग ही तय कर रहे हैं और सभी सुविधाएं उनके लोगों को ही मिल रही हैं, जो विशेष पार्टी के हैं.

उन्होंने बांग्ला फिल्म अभिनेता और सांसद देव के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि देव जैसे कलाकार को यह ट्वीट करना पड़ा कि उन्हें अपनी फिल्म के लिए हॉल नहीं मिल रहे हैं. अब मुख्यमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करेंगी. उन्होंने कहा कि किस हॉल में कौन-सी फिल्म दिखायी जायेगी, यह भी राज्य की मुख्यमंत्री तय कर रही हैं. फिल्म अभिनेता प्रसेनजीत को अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव की कमेटी से अचानक हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि लोगों की आवाज दबा दी जा रही है. उनके जनतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है. लोग विरोधी की आवाज नहीं सुन रहे हैं. यह जनतंत्र का सही लक्षण नहीं हैं, इसलिए यह मंच बनाया गया है, ताकि लोग अपनी बात रख सकें.
विद्यासागर पर फिसली बाबुल की जुबान
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर को सहजपाठ का रचियता करार दिये थे. अब केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो की जुबान पंडित विद्यासागर को लेकर फिसली. गुरुवार को कोलकाता प्रेस क्लब में गैर राजनीतिक संगठन ‘खोला हवा’ के गठन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री सुप्रियो ने कहा : पंडित विद्यासागर ने सती दाह प्रथा को खत्म किया था. उल्लेखनीय है कि सती प्रथा समाप्त का श्रेय राजाराम मोहन राय को जाता है. श्री सुप्रियो ने कहा कि पंडित विद्यासागर ने सती प्रथा की समाप्ति की थी. विधवा विवाह शुरू किये थे. उनकी जयंती पर एक संगठन बनाना अपने आप में महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें