हावड़ा : बागनान थाना क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस नेता के घर के पास से 1000 और 500 के पुराने नोट बरामद होने के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया. पुलिस के अनुसार, 500 व 1000 के पुराने नोट सड़क किनारे पड़े हुए थे. कई नोटों को जलाया भी गया था. नोट में बागनान के एक नेशनल बैंक का मुहर भी लगा हुआ था. घटना बागनान थाना अंतर्गत बेड़ाबेड़िया गांव की है.
रद्द नोट मिलने के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) अनुपम मल्लिक ने आरोप लगाया कि ये सारे नोट बागनान एक नंबर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष नयन हलदर के हैं. हालांकि तृणमूल नेता ने इस आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. नयन हलदर पहले बागनान एक नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष थे. वर्तमान में वह उपाध्यक्ष हैं. सोमवार को उनके घर से 100 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने देखा कि 500 और 1000 रुपये के रद्द हुए नोट सड़क पर बिखरे थे.