कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक महिला के सोमवार सुबह चलती मेट्रो के सामने कूदने से नगर में मेट्रो की सेवाएं कुछ देर के लिए आंशिक रूप से बाधित हुईं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला को बचा लिया गया और उसे ‘कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया है.
मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, ‘घटना सुबह करीब सवा आठ बजे हुई, जब कवि सुभाष जा रही एक मेट्रो ट्रेन वहां स्टेशन पर पहुंच ही रही थी. दमदम और मैदान स्टेशनों के बीच दोनों ओर की ट्रेन सेवाएं सुबह 8:36 बजे तक निलंबित रहीं. महिला को वहां से निकालने के बाद सेवाएं बहाल कर दी गयीं.’
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और महिला से बात करने की कोशिश भी की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘मेट्रो रेलवे अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज भी मांगी गयी है.’