17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं है देश में महंगाई : निर्मला सीतारमण

टैक्स असेसियों को सुविधा देने के लिए सरकार का कदम ऑटो मोबाइल क्षेत्र में जीएसटी कम करने संबंधी फैसला जीएसटी काउंसिल का कोलकाता : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में महंगाई नहीं है. उनका कहना था कि महंगे होने वाले वस्तुओं का आंकलन करें तो यह स्पष्ट हो जाएगा महंगाई 2014 […]

टैक्स असेसियों को सुविधा देने के लिए सरकार का कदम

ऑटो मोबाइल क्षेत्र में जीएसटी कम करने संबंधी फैसला जीएसटी काउंसिल का

कोलकाता : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में महंगाई नहीं है. उनका कहना था कि महंगे होने वाले वस्तुओं का आंकलन करें तो यह स्पष्ट हो जाएगा महंगाई 2014 से नहीं बढ़ी है. इसकी तुलना करनी है तो 2008 के महंगाई के इंडेक्स से करनी चाहिए. टैक्स अधिकारियों के साथ बैठक करने महानगर पहुंची सीतारमण ने कहा कि विजयदशमी से स्क्रूटनी रैंडमाइज्ड होगी. यानी स्क्रूटनी किसी भी शहर का अफसर कर सकेगा, चाहें वह मैसूर में बैठा हो या तिरुवनंतपुरम में.

उन्होंने यह भी बताया कि एक अक्तूबर से नोटिस जारी होगी तो उसमें डॉक्यूमेंट आइडेंटीफिकेशन नंबर (डीआइएन) रहेगा. मनमाने तरीके से नोटिस जारी करने और असेसमेंट में पारदर्शिता लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि टैक्स अधिकारी अतिउत्साही नहीं होंगे. प्रधानमंत्री ने भी यह साफ कर दिया है कि जो उद्यमी हैं और रोजगार का सृजन करते हैं, उन्हें सरकार भी सहायता करेगी. टैक्स असेसी की सुविधा के लिए अब अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग अधिक किया जायेगा.

जीडीपी के कम होने संबंधी सवाल पर उनका कहना था कि वह विभिन्न सेक्टरों के नुमाइंदों से मिल रही हैं और उनकी चिंताओं वह समस्याओं के संबंध में बातचीत कर रही हैं, ताकि उन सेक्टरों को जरूरी समाधान मिल सके. जीडीपी के कम होने की आशंका और उसकी वजह से टैक्स उगाही में कमी की आशंका के संबंध में सीतारमण ने कहा कि विभिन्न विभागों को जो लक्ष्य दिए गये हैं वह सभी बिंदुओं पर विचार करने के बाद ही दिए गये हैं. यदि चुनौतियां आती हैं तो फिर उस पर आगे विचार किया जायेगा. ऑटोमोबाइल सेक्टर की दशा सुधारने के लिए जीएसटी दरों को कम करने के विषय में उन्होंने कहा कि इसका फैसला जीएसटी काउंसिल ही कर सकता है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की देश में मंदी से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार चंद्रयान का ढिंढोरा पीट रही है, पर श्रीमती सीतारमण ने कहा कि चंद्रयान देश के लिए गर्व का विषय है. इसरो की प्रशंसा समूचे विश्व में हो रही है. देश के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें