कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी राय ने प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को सारधा समूह से ब्रांड अंबैसडर के तौर पर उन्हें मिले 30.64 लाख रुपये लौटा दिये हैं. इडी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राय ने सोमवार को जांच एजेंसी के अधिकारियों को इस रकम का बैंक ड्राफ्ट सौंपा. यह एक संदेशवाहक के जरिये भेजा गया है.
Advertisement
शताब्दी राय ने सारधा से मिले रुपये इडी को सौंपे
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी राय ने प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को सारधा समूह से ब्रांड अंबैसडर के तौर पर उन्हें मिले 30.64 लाख रुपये लौटा दिये हैं. इडी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राय ने सोमवार को जांच एजेंसी के अधिकारियों को इस रकम का बैंक ड्राफ्ट सौंपा. यह एक संदेशवाहक के जरिये […]
गौरतलब है कि सारधा चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में 12 जुलाई को इडी अधिकारियों ने शताब्दी राय से पूछताछ की थी. इसके बाद उन्होंने 30 जुलाई को बयान जारी कर सारधा समूह से मिले रुपये लौटाने की पेशकश की थी. इस बाबत उन्होंने इडी को पत्र भी भेजा था. पत्र में कहा था कि संसद सत्र खत्म हो जाने के बाद वह जांच एजेंसी के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी.
सांसद आठ अगस्त को सॉल्टलेक के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित इडी कार्यालय पहुंचीं और एजेंसी अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने सारधा समूह से हुए कॉन्ट्रैक्ट से मिले रुपये को वापस देने की इच्छा जतायी, ताकि चिटफंड कांड पीड़ितों को पैसे वापस दिये जा सकें.
सारधा समूह के एक संस्थान की ब्रांड अंबैसडर के तौर पर उन्हें टीडीएस काटकर 29 लाख रुपये मिले थे. सूत्रों के अनुसार इडी अधिकारी शताब्दी राय की पेशकश को नहीं मान रहे थे. वे सारधा समूह से शताब्दी राय को मिले रुपये को वापस नहीं लेकर सांसद का बैंक अकाउंट अटैच करना चाहते थे, हालांकि शताब्दी राय ने अब रुपये इडी को ड्राफ्ट के जरिये भेज दिये हैं. रुपये लौटाये जाने को लेकर शताब्दी राय ने कहा है कि उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन किया है.
अपने काम के मेहनताना के तौर पर उन्हें सारधा समूह से रुपये मिले थे. रुपये चिटफंड कांड के पीड़ितों को मिले, इसलिए ही उन्होंने धनराशि वापस लौटायी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सारधा समूह से मिले रुपये अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने लौटाये थे. वर्ष 2015 में उन्होंने 1.19 करोड़ रुपये इडी को दिये थे. गौरतलब है कि बंद हो चुकी चिटफंड कंपनी सारधा पर निवेशकों के अरबों रुपये हड़पने के आरोप हैं.इडी और सीबीआइ मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement