कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद नाराज चल रहे कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र बैसाखी बनर्जी के साथ पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने सोमवार देर रात दिल्ली स्थित अपने आवास पर बैठक की. तीनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. श्री राय ने इस मुलाकात का एक वीडियो जारी किया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक सोफे पर बैसाखी और शोभन बैठे हैं तथा दूसरे पर मुकुल राय.
बैठक में भाजपा से शोभन और बैसाखी की नाराजगी, उनकी शिकायतों और उनकी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक के बाद में श्री राय ने बताया कि पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर वह दोनों से मिले हैं. जब वह दिल्ली पहुंचे तो उन्हें पता चला कि शोभन और बैसाखी भी यहीं पर हैं, इसलिए उन्हें अपने घर भोजन पर आमंत्रित किया. दोनों सोमवार रात उनके घर पहुंचे. उसी दौरान राजनीतिक भविष्य पर भी चर्चा हुई है.
उन्होंने दावा किया कि मीडिया में बैसाखी की नाराजगी और शोभन की नाराजगी से संबंधित जो खबरें चल रही हैं वह निराधार हैं. ना तो शोभन नाराज हैं और ना ही बैसाखी. श्री राय ने कहा कि जबसे उन्होंने राजनीति की शुरुआत की है, तब से ही उनकी गाढ़ी दोस्ती शोभन चटर्जी से रही है. तीनों के बीच इनके भूतकाल वर्तमान और भविष्य पर बातचीत हुई है.
शोभन और बैसाखी की भाजपा से नाराजगी के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए श्री राय ने कहा कि फिलहाल दोनों भाजपा में हैं और किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है. दोनों के भाजपा में बने रहने के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में क्या होगा? यह सबके सामने रहेगा. इसे पहले से नहीं कहा जा सकता, लेकिन अभी सब कुछ ठीक है.
इस वीडियो में बैसाखी ने कहा है कि वह शोभन चटर्जी के साथ यहां रात्रि भोज पर आयी थीं. तीनों के बीच प्रत्येक मुद्दे पर बातचीत हुई है. सब कुछ ठीक है. उल्लेखनीय है कि श्री राय व बैशाखी ने भाजपा की सदस्यता ली थी, लेकिन कई कारणों से उन दोनों की भाजपा से नाराजगी चल रही थी. इसे लेकर पिछले सप्ताह उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के साथ बैठक की थी और इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. उसके बाद मुकुल राय को श्री चटर्जी के मामले को देखने का जिम्मा सौंपा गया था. उसके बाद ही यह बैठक हुई है.