10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने फहराया तिरंगा

कोलकाता : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को रेड रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर रेड रोड में परेड का भी आयोजन हुआ. इससे पहले मुख्यमंत्री ने दो ट्वीट किए थे. इनमें उन्होंने राजनीतिक और आर्थिक आजादी, अभिव्यक्ति तथा लोकतांत्रिक अधिकारों की आजादी पर […]

कोलकाता : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को रेड रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर रेड रोड में परेड का भी आयोजन हुआ. इससे पहले मुख्यमंत्री ने दो ट्वीट किए थे. इनमें उन्होंने राजनीतिक और आर्थिक आजादी, अभिव्यक्ति तथा लोकतांत्रिक अधिकारों की आजादी पर बल दिया. उनका कहना था कि धर्मनिरपेक्षता ही भारत को बतौर राष्ट्र एकजुट रखता है. शांतिपूर्ण आंदोलन से इन अधिकारों की रक्षा करनी होगी.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र ही भारत की अमूल्य धरोहर है. भारत को एकजुट रखने के लिए सभी शपथ लें. रेड रोड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, वरीय प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

मौके पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा हुई. मुख्यमंत्री ने तीन पुलिस अधिकारियों एडीजी (दक्षिण बंगाल) संजय सिंह, निदेशक(सुरक्षा) विनीत गोयल तथा बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने पांच अन्य पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया. पुलिस व एनसीसी कैडेट्स ने रंगारंग परेड में हिस्सा लिया. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये डांस ग्रुप ने अपनी कला के जौहर दिखाये. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों का टैबलो भी मौके पर निकाला गया, जिसमें सरकारी परियोजनाओं को दर्शाया गया था. इस अवसर पर 70 युवा फुटबॉलरों ने फुटबॉल से करतब भी दिखाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें