– भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक के पहले सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र ने की मांग
।। अजय विद्यार्थी ।।
कोलकाता : दुर्गापुर में शनिवार से शुरू हो रही प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय बैठक के पहले लोकसभा चुनाव में दक्षिण कोलकाता से भाजपा के उम्मीदवार रहे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने 2021 का विधानसभा चुनाव बंगाली नेता को सामने रखकर चुनाव लड़ने की वकालत की है.
श्री बोस ने प्रभात खबर से बाचतीत करते हुए कहा कि भाजपा राज्यों में चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से लड़ती है और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा की जाती है, लेकिन बंगाल में यदि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है, तो भाजपा को चुनाव के पहले मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा करनी चाहिए, तभी बंगाल के लोगों का विश्वास जीत पाने में सफल रहेगी.
2011 में ममता बनर्जी ने वाममोर्चा के खिलाफ चुनाव लड़ा था, उस समय विपक्ष का चेहरा ममता बनर्जी थीं, लेकिन भाजपा ने अभी तक बंगाल का कोई चेहरा प्रोजेक्ट नहीं किया है, जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा.
उन्होंने कहा कि वह चेहरा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष हो सकते हैं, या फिर कोई और नेता, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व को बंगाल का एक चेहरा घोषित करना चाहिए. इसके साथ ही केंद्रीय नेतृत्व में भी प्रदेश भाजपा के नेताओं को भी शामिल करना चाहिए.
दुर्गापुर में होने वाली चिंतन बैठक में प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा बैठक में भाजपा चुनाव 2021 की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है.