कोलकाता : नेताजी नगर इलाके के अशोक एवेन्यू में दिलीप मुखर्जी (80) व स्वपना मुखर्जी (72) की हत्या के मामले में पुलिस हत्यारे के काफी करीब पहुंच गयी है. पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में यह निश्चित है कि कत्ल किसी करीबी ने ही करवायी है, जिसका दंपती के घर में आना-जाना था.
Advertisement
नेताजी नगर : करीबी ने ही करवायी वृद्ध दंपती की हत्या
कोलकाता : नेताजी नगर इलाके के अशोक एवेन्यू में दिलीप मुखर्जी (80) व स्वपना मुखर्जी (72) की हत्या के मामले में पुलिस हत्यारे के काफी करीब पहुंच गयी है. पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में यह निश्चित है कि कत्ल किसी करीबी ने ही करवायी है, जिसका दंपती के घर में […]
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि वारदातस्थल की जांच व वहां से मिले सबूत के आधार पर इतना निश्चित है कि वृद्ध दंपती के काफी करीबी ने ही कत्ल की साजिश रची थी. कत्ल की जिम्मेदारी उसने चार से पांच बदमाशों को दी थी, जिसका फिंगर प्रिंट पुलिस को कमरे में मिल चुका है. घर में घुसते ही सबसे पहले दंपती का कत्ल करना है, यह पहले से निश्चित कर लिया गया था.
कत्ल की रात को वह करीबी घर के नीचे आया था, उसी ने दरवाजा खटखटाया, काफी परिचित होने के कारण जिसे देखते ही वृद्धा ऊपरी मंजिल से दरवाजा खोलने नीचे उतरी, तब तक वह गेट से हट चुका था. वहां कातिल खड़े थे, गेट खोलते ही वे अंदर घुसे और तुरंत सीढ़ी के पास वृद्धा का कत्ल कर दिया.
इसके बाद दिलीप मुखर्जी की भी हत्या कर दी. अंदर जितने गहने व रुपये आलमारियों में मिले, वे उसे लेकर भाग गये. पुलिस के मुताबिक परिचित ने कत्ल की साजिश क्यों रची, उसके पकड़े जाने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा. वे कत्ल में शामिल आरोपियों के काफी करीब हैं, जल्द सभी की गिरफ्तारी के बाद कत्ल का मामला सुलझा लिया जायेगा.
श्री शर्मा ने बताया कि पुलिस को उस घर की विपरीत दिशा में रहनेवाला एक गवाह भी मिला है, गवाह ने बताया कि 10.30 बजे के बाद उन्होंने खिड़की से देखा तो वृद्ध दंपती के घर की लाइटें जल रही थीं.
पहले इतनी रात को लाइटें बंद रहती थीं, जबकि पुलिस वहां पहुंची तो सभी लाइट व पंखे बंद थे. कागजातों की तलाशी के दौरान कमरे में एक खुली आलमारी के अंदर छिपे छोटे से संदूक से पुलिस को कुछ गहने मिले हैं. एक और बैंक अकाउंट मिला है, जिसमें कितने रुपये हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement