कोलकाता : प्रार्थना करूंगा पश्चिम बंगाल में शांति बनी रहे. बंगाल में खट्टा-मीठा अनुभव रहा. पश्चिम बंगाल के लोगों ने बहुत प्रेम दिया, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा. ये बातें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मंगलवार को अपने कार्यकाल के अंतिम दिन राजभवन में कहीं. मौका था केशरीनाथ पर कवि सम्मेलन का.
Advertisement
प्रार्थना करूंगा कि बंगाल में शांति बनी रहे : राज्यपाल
कोलकाता : प्रार्थना करूंगा पश्चिम बंगाल में शांति बनी रहे. बंगाल में खट्टा-मीठा अनुभव रहा. पश्चिम बंगाल के लोगों ने बहुत प्रेम दिया, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा. ये बातें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मंगलवार को अपने कार्यकाल के अंतिम दिन राजभवन में कहीं. मौका था केशरीनाथ पर कवि सम्मेलन का. […]
इसमें राज्यपाल ने भी अपनी कविताओं मौत ने भी हमसे जीने का सलीका सीखा, भूखे ने बांट दी सब अपनी रोटियां.. इत्यादि का पाठ किया. श्री त्रिपाठी ने कहा कि कविता समाज को सुधारने का काम करती है. इसलिए ऐसी कविताएं लगातार लिखी जानी चाहिए, जो समाज को कुछ संदेश दे, समाज को सही दिशा दे. उन्होंने कहा कि हम सभी एक-दूसरे से निरंतर सीखते हैं और सीखने का क्रम लगातार चलता रहना चाहिए.
काव्य सम्मेलन के आयोजक प्रोफेसर तुषार कांति ने कहा कि वह राज्यपाल की कविताओं को पढ़ने के बाद उनके व्यक्तित्व से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनकी हिंदी कविताओं का बांग्ला अनुवाद किया, जिससे बांग्ला भाषा में भी उनके काव्य लोगों तक पहुंच सके और यही वजह की सर्वसहमति से सभी भाषाओं के कवियों को कवि सम्मेलन में बुलाया गया. उन्होंने बताया कि राज्यपाल की कविताओं की रिकॉर्डिंग भी की गयी है, जिसे प्रकाशित किया जाएगा.
कवि सम्मेलन के दौरान ‘गीत गाऊं, गुनगुनाऊं, कल हम न होंगे’ इत्यादि कविताओं को विभिन्न गायकों ने प्रस्तुत किया. कवि सम्मेलन में विभिन्न भाषाओं के कवि राम आह्लाद चौधरी, आमोद झा, ऐत्रेयी सरकार, प्रगति वैरागी, मौमिता पाल, गुरुपद सोरेन, देवगुरु बंद्योपाध्याय, तपन गोस्वामी, नारायण प्रसाद होमागई, नारायण कर्मकार, सत्य प्रकाश तिवारी, मेराज अहमद मेराज, वादलामनी अरूणा, जरीना जरीन ने काव्य पाठ किया. इस मौके पर पवित्र सरकार समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण राजभवन के प्रेस सचिव मानस बंद्योपाध्याय ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement