13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्दबाजी में मेट्रो में सवार होना पड़ा महंगा, लगा एक हजार का जुर्माना

झारखंड का रहनेवाला है युवक एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर जल्दबाजी में मेट्रो में चढ़ने का कर रहा था प्रयास रवाना होने के लिए तैयार मेट्रो के बंद होते गेट में हाथ डाल कर रोकने का कर रहा था प्रयास रेलवे सुरक्षा बल के जवान ऐसे यात्रियों पर सीसीटीवी कैमरे से रख रहे हैं नजर […]

झारखंड का रहनेवाला है युवक

एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर जल्दबाजी में मेट्रो में चढ़ने का कर रहा था प्रयास
रवाना होने के लिए तैयार मेट्रो के बंद होते गेट में हाथ डाल कर रोकने का कर रहा था प्रयास
रेलवे सुरक्षा बल के जवान ऐसे यात्रियों पर सीसीटीवी कैमरे से रख रहे हैं नजर
कोलकाता : एमजी रोड मेट्रो स्टेशन में जबरन दरवाजा रोक कर प्रवेश करने की कोशिश में झारखंड के युवक पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. मेट्रो रेलवे ने बुधवार को ही जुर्माना लगाने की घोषणा की थी.
दोपहर 3.12 बजे युवक एमजी रोड से टालीगंज जा रहा था. उसी दौरान वह जबरन बंद होते दरवाजे को रोकने की कोशिश कर रहा था. स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ अधिकारियों ने यात्री को ऐसा करने से रोका. लेकिन यात्री तबतक ट्रेन तक पहुंच चुका था. हालांकि एक हजार जुर्माना लेकर यात्री को छोड़ दिया गया. स्टेशन पर मौजूद मेट्रो अधिकारियों ने यात्री को बताया कि भविष्य में वह ऐसा ना करें.
गौरलतब है कि 14 जुलाई रविवार को पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री की मौत मेट्रो के गेट में फंसने और उसके बाद ट्रेन के रफ्तार से रवाना होने के कारण हो गयी थी. यात्रियों के शोरगुल के बाद जब मेट्रो चालक ने जब ट्रेन को रोका, उस वक्त ट्रेन की कई बोगियां सुरंग में प्रवेश कर गयीं थी. जब ट्रेन सुरंग में प्रवेश कर गयी, तभी गेट में फंसा यात्री ट्रेन की गेट से ही लटका था. ट्रेन के सुरंग में रुकने व गेट खुलने के बाद फंसा यात्री सुरंग में स्थित थर्ड लाइन (जिसमें बिजली रहती है) पर जा गिरा.
यात्री के थर्ड लाइन के संपर्क में आते ही उसकी मौत हो गयी थी. उक्त घटना के बाद मेट्रो रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे अधिकारियों पर नजर रखे, जो रवाना होती मेट्रो में सवार होने का प्रयास करते हैं और दुर्घटना को न्योता देते हैं. उक्त निर्देश के बाद से आरपीएफ ऐसे यात्रियों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रख रही है. मेट्रो रेलवे भवन से भी निगरानी हो रही है.
क्या कहा मुख्य जनसंपर्क अिधकारी ने :
रेलवे सुरक्षा बल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने बताया किउद्देश्य है किसी भी प्रकार से मेट्रो को दुर्घटना रहित बनाया जाये. यदि कोई जल्दबादी में मेट्रो में सवार होता है और उसका हाथ फंस जाता है, तो वह अपने साथ अन्य यात्रियों को भी खतरे में डालता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें