कोलकाता : भवानीपुर विधानसभा अंतर्गत वार्ड नंबर 63, 70, 71, 72, 73, 74 और 82 के विभिन्न राजनीतिक दलों के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा. इनमें सोनू सिंह, विजय गुप्ता, पल्लव मंडल, सुभम साव, रमेश मुन्ना, मनीष महतो, गुड्डू आलम, पवन दास, जयंत दास, विश्वजीत चौधरी, संजय महतो, सोरेन सरदार आदि प्रमुख थे.
Advertisement
कोलकाता : भवानीपुर में सैंकड़ों लोग भाजपा में हुए शामिल
कोलकाता : भवानीपुर विधानसभा अंतर्गत वार्ड नंबर 63, 70, 71, 72, 73, 74 और 82 के विभिन्न राजनीतिक दलों के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा. इनमें सोनू सिंह, विजय गुप्ता, पल्लव मंडल, सुभम साव, रमेश मुन्ना, मनीष महतो, गुड्डू आलम, पवन दास, जयंत दास, विश्वजीत चौधरी, संजय महतो, सोरेन सरदार आदि प्रमुख थे. […]
इस अवसर पर भाजपा के दक्षिण कोलकाता के अध्यक्ष मोहन राव, भाजपा राज्य समिति के सदस्य नवीन मिश्रा, भीम वर्मा, संजीत शर्मा, दशरथ सिन्हा, तिमिर सरकार, रॉनी दास, मुकेश हिंदुस्तानी, धनंजय सिंह राजपूत, मार्कंडेय मिश्रा, महेश राम आदि उपस्थित थे.
गोराबाजार में भाजपा का सदस्यता अभियान
कोलकाता. दमदम मंडल (उत्तर) के 17 एवं 18 नंबर वार्ड के तत्वावधान में दमदम गोराबाजार में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया. दमदम मंडल (उत्तर) के महासचिव लक्खी शंकर जायसवाल एवं कवलजीत यादव ने सदस्यता अभियान का नेतृत्व दिया. श्री जायसवाल ने बताया कि रविवार को 174 नये सदस्य बनाये गये. दमदम मंडल (उत्तर) में कुल 22 वार्ड हैं. सभी वार्डों में 10 हजार भाजपा के नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सदस्यता अभियान छह जुलाई से जारी है और 11 अगस्त तक चलेगा.
भाजपा ने किया जंगीपाड़ा थाने का घेराव
हुगली. जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले और उन्हें झूठे मामले में फंसाए जाने के पुलिस जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने रविवार को जंगीपाड़ा थाने का घेराव किया. इसके साथ ही भाजपा ने जंगीपाड़ा बाजार इलाके में जनसभा की गयी. यह जनसभा का आयोजन श्रीरामपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ.
मौके पर जय बनर्जी, देवजीत सरकार, कृष्णा भट्टाचार्य, रामकृष्ण पाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित रहे. भाजपा का आरोप है कि जंगीपाड़ा हरिपाल समेत जिला के विभिन्न जगहों पर बीजेपी समर्थकों को अपने घरों को छोड़ कर पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. आरोप लगाया की पुलिस प्रशासन राज्य सरकार के निर्देश पर काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement