कोलकाता : रोजवैली चिटफंड मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बांग्ला फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता प्रसेनजीत पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. सूत्रों के अनुसार नोटिस में उन्हें 19 जुलाई तक इडी के समक्ष पेश होने की बात कही गयी है. बताया जा रहा है कि इडी अधिकारी रोजवैली समूह के प्रमुख गौतम कुंडू और प्रसेनजीत के संबंधों को लेकर पूछताछ कर सकते हैं.
Advertisement
रोजवैली कांड में इडी ने किया अभिनेता प्रसेनजीत को तलब
कोलकाता : रोजवैली चिटफंड मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बांग्ला फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता प्रसेनजीत पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. सूत्रों के अनुसार नोटिस में उन्हें 19 जुलाई तक इडी के समक्ष पेश होने की बात कही गयी है. बताया जा रहा है कि इडी अधिकारी रोजवैली समूह के प्रमुख […]
प्रसेनजीत और कंपनी के निदेशक गौतम कूंडु के बीच किसी तरह के पैसों का लेन-देन हुआ था या नहीं? यह भी जांच के अहम हिस्सा है. कथित तौर पर प्रसेनजीत ने कहा है कि इडी की ओर से नोटिस मिलने पर वे जरूर इडी कार्यालय जायेंगे.
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी राय को भी इडी की ओर से नोटिस भेजा गया था. उन्हें 12 जुलाई तक इडी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है. पश्चिम बंगाल में रोजवैली चिटफंड कांड सारधा चिटफंड घोटाले से भी ज्यादा बड़ा है. इडी इस मामले में रोजवैली समूह के प्रमुख गौतम कुंडू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और लगभग 2300 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की. इसमें गौतम कुंडू के होटल और रिजॉर्ट भी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement