23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ : बांग्लादेशी सीमा रक्षकों की गोली से एक तस्कर जख्मी

पानागढ़ : बम विस्फोट की ताबड़तोड़ घटनाओं के बाद बीरभूम पुलिस हरकत में आ गयी है. बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह द्वारा दो थाना प्रभारियों को सस्पेंड किये जाने के बाद से पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया है. एक ही रात में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 112 बम बरामद किये गये हैं. वहीं नौ […]

पानागढ़ : बम विस्फोट की ताबड़तोड़ घटनाओं के बाद बीरभूम पुलिस हरकत में आ गयी है. बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह द्वारा दो थाना प्रभारियों को सस्पेंड किये जाने के बाद से पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया है. एक ही रात में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 112 बम बरामद किये गये हैं.

वहीं नौ देसी पिस्तौल और कारतूस भी जब्त किये गये हैं. इस सिलसिले में 399 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना से अपराधियों में हड़कंप मच गया है. जिला पुलिस का छापामारी अभियान जारी है.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि शनिवार मध्य रात से रविवार सुबह तक छापेमारी अभियान चला कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से 112 जिंदा बम बरामद किये गये हैं. इस दौरान 399 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. नानूर से 32 ,लाभपुर से 40, कांकडला से नौ, सदाईपुर से नौ समेत अन्य थाना क्षेत्र से भी बम बरामद किये गये हैं.
गौरतलब है कि मल्लारपुर रेलवे स्टेशन के पास एक क्लब की इमारत में 30 जून की सुबह तड़के विस्फोट हुआ था, इससे इमारत की छत और दीवार आंशिक रूप से ढह गयी थी.
वहीं 4 जुलाई को बीरभूम के लाभपुर में तड़के 3 बजे के आसपास विस्फोट हुआ था और इसका मलबा 20 मीटर दूर तक फैल गया था. इससे आसपास की दो इमारतों को नुकसान भी पहुंचा था. हालांकि दोनों ही घटनाओं में कोई जख्मी नहीं हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें