Advertisement
सदन को पश्चिम बंगाल विधानसभा मत बनाइए
कोलकाता/नयी दिल्ली : लोकसभा में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली और एक बार तो लोकसभा अध्यक्ष को भी कहना पड़ा कि ‘सदन को बंगाल विधानसभा मत बनाइये.’ भाजपा की लॉकेट चटर्जी ने मंगलवार को सदन में शून्यकाल के दौरान आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल […]
कोलकाता/नयी दिल्ली : लोकसभा में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली और एक बार तो लोकसभा अध्यक्ष को भी कहना पड़ा कि ‘सदन को बंगाल विधानसभा मत बनाइये.’
भाजपा की लॉकेट चटर्जी ने मंगलवार को सदन में शून्यकाल के दौरान आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल में जन्म से लेकर मृत्यु तक हर जगह कट मनी ली जाती है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और राज्य सरकार पर इस तरह का आरोप लगाया था, जिसे लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई थी.
इस मुद्दे को रेखांकित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय ने बुधवार को सदन में कहा कि भाजपा सदस्य ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर आरोप लगाये, जो इस सदन में उपस्थित नहीं हैं.
इसलिए इस संबंध में कही गयीं बातों को सदन के रिकाॅर्ड से निकाला जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था के प्रश्न को सदन में नहीं उठाया जा सकता.
इसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह सारी कार्यवाही को देखने के बाद इस संबंध में व्यवस्था दे देंगे. श्री बंद्योपाध्याय के बैठने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों और पश्चिम बंगाल से भाजपा के कुछ सदस्यों के बीच देर तक नोकझोंक देखने को मिली.
अध्यक्ष बिरला के कहने के बावजूद सदस्य देर तक एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए देखे गये. बाद में स्पीकर ने यह भी कहा : सदन को बंगाल विधानसभा मत बनाइये.
राज्य से ही भाजपा की सदस्य लॉकेट चटर्जी ने बंगाल में ‘जय श्रीराम’ का नारा लगानेवालों को मारे जाने का आरोप लगाया. तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने जोरदार तरीके से भाजपा सदस्यों की बात पर विरोध जताया. इसके बाद दोनों दलों के सदस्य एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement