विधानसभा में मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां नये उद्योगों को आकर्षित करने के लिए 2015 में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) की शुरुआत की थी और तब से प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है, लेकिन अब से राज्य सरकार दो वर्ष के अंतराल पर बीजीबीएस का आयोजन करेगी. यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में दी.
मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में राज्य में लगभग 13 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आया है, जिसमें से पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है, जबकि बाकी राशि के निवेश की प्रक्रिया जारी है. इस वर्ष भी सात व आठ फरवरी 2019 को बीजीबीएस का आयोजन किया गया था और इस बार लगभग 2.84 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव मिला था. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रस्तावों को क्रियान्वित करने में कम से कम दो वर्ष का समय लगता है. इसलिए अब से प्रत्येक वर्ष के अंतराल पर इसका आयोजन किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बीजीबीएस का आयोजन किया गया था, इसलिए अगला सम्मेलन वर्ष 2021 में आयोजित होगा. मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि राज्य सरकार को इसे हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए, क्योंकि बीजीबीएस से अब तक राज्य को कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है. इससे राजस्व का नुकसान होता है.