28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने दी थोड़ी राहत, तीन-चार दिनों में मानसून दे सकता है राज्य में दस्तक

कोलकाता : तीन से चार दिनों में मानसून के पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने की संभावना है. मानसून के लिए परिस्थितियां तेजी से अनुकूल होती जा रही हैं. पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गयी है. मंगलवार को महानगर के कई हिस्सों काले बादल छाये रहे और कुछ हिस्सों में तेज बारिश […]

कोलकाता : तीन से चार दिनों में मानसून के पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने की संभावना है. मानसून के लिए परिस्थितियां तेजी से अनुकूल होती जा रही हैं. पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गयी है. मंगलवार को महानगर के कई हिस्सों काले बादल छाये रहे और कुछ हिस्सों में तेज बारिश भी हुई.
बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिमी आद्र हवाओं के साथ पूर्वोत्तर भारत पर एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण ही ऐसी स्थिति है. क्षेत्रीय मौसम विभाग अधिकारी डॉ संजीव बंद्योपाध्याय के अनुसार, कोलकाता में अगले तीन-चार दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है. शहर में सप्ताह के अंत तक बारिश होने लगेगी. कोलकाता में दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने संभावना है, जबकि रात का समय तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
बारिश से उड़ानें हुईं प्रभावित
कोलकाता : तेज बारिश के कारण मंगलवार को नेताजी सुभाष चंंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुछ समय के लिए उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं. कुछ आने और जाने वाली फ्लाइट सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुईं. हालांकि इस संबंध में एयरपोर्ट के एक अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे प्रमुख रूप से कोई फ्लाइट डायवर्ट भी नहीं की गयी और ना ही फ्लाइट की लैंडिंग और उड़ान में कुछ ज्यादा विलंब हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें