कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देश के सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बैठक में तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाग नहीं लेने पर प्रदेश भाजपा ने कटाक्ष किया है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के विकास के साथ राज्य का विकास नहीं चाहती है. इसलिए वह प्रधानमंत्री द्वारा बुलायी गयी किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेती हैं.
इसके पहले सुश्री बनर्जी प्रधानमंत्री के शपथ समारोह में भी शामिल नहीं हुई थी और नीति आयोग की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था. वास्तव में सुश्री बनर्जी पश्चिम बंगाल को भारत संघ के अंदर नहीं, वरन खुद को बाहर मानती हैं. संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विश्वप्रिय राय चौधरी, अग्निमित्रा पॉल तथा पश्चिम बंगाल के मीडिया प्रभारी सप्तऋषि चौधरी भी उपस्थित थे.