हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
Advertisement
बड़ाबाजार : केमिकल गोदाम में लगी आग
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं कोलकाता : नाॅर्थ पोर्ट थाना अंतर्गत बड़ाबाजार इलाके के जगन्नाथ घाट के पास स्थित इनलैंड विकास लिमिटेड कंपनी नामक केमिकल गोदाम में भयावह आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना शुक्रवार की देर रात करीब 2.25 बजे की है. आग तेजी से फैलने लगी […]
कोलकाता : नाॅर्थ पोर्ट थाना अंतर्गत बड़ाबाजार इलाके के जगन्नाथ घाट के पास स्थित इनलैंड विकास लिमिटेड कंपनी नामक केमिकल गोदाम में भयावह आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना शुक्रवार की देर रात करीब 2.25 बजे की है. आग तेजी से फैलने लगी थी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के 20 इंजनों को मौके पर लाया गया.
साथ ही पुलिस और डीएमजी की टीम घटनास्थल पर पहुंची. आग से निकले काले धुंए ने हावड़ा ब्रिज को भी अपनी आगोश में ले लिया था. आग बुझाने के क्रम में दमकल विभाग का एक कर्मी अस्वस्थ हो गया. गोदाम हुगली नदी के पास ही है, जिससे दमकल विभाग को पानी की कमी नहीं हुई. करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
बड़ा हादसा टला :
जगन्नाथ घाट के एक तरफ हावड़ा ब्रिज है, तो दूसरी ओर घनी बस्ती है. गोदाम की बाहरी दीवार से सटी यानी रेल लाइन के किनारे दर्जनों झुग्गी-झोपड़ियां हैं. समय रहते कोलकाता पुलिस और डीएमजी टीम ने उनमें रहनेवालों को दूर हटा लिया.
तेजी से फैल रही थी आग :
दमकल विभाग के अधिकारी डी बोस के अनुसार गोदाम में प्लास्टिक, रंग, फोम व अन्य रासायनिक पदार्थों की भरमार थी, जिससे आग तेजी से फैली. दमकल कर्मियों के अनुसार वहां अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल कर्मियों की कई घंटों की मशक्कत के बाद शनिवार अपराह्न करीब 2.15 बजे तक आग नियंत्रित कर ली गयी. लेकिन गर्म मलबे को ठंडा करने का काम उसके बाद भी जारी रहा. अग्निकांड में गोदाम की छत के कई हिस्से टूट गये हैं. अभी आग से हुए नुक्सान का नहीं पता चल पाया है.
झुग्गियों से आग फैलने की आशंका :
गोदाम की बाहरी दीवार से सटी दर्जनों झुग्गी-झोपड़ियां हैं. उनमें से कुछ जलकर खाक हो गये हैं. दमकल विभाग की ओर से आशंका व्यक्त की गयी है कि झुग्गियों में पहले आग लगी होगी, जिसने गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के जन संपर्क अधिकारी संजय कुमार मुखर्जी द्वारा जारी बयान में भी इसी बात की आशंका जतायी गयी है. गोदाम कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का है और उसका निचला तल्ला अंडमान पीडब्ल्यूडी और पवन केमिकल संस्थानों को लीज पर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement