20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह ने बंगाल में खेला हिंदू कार्ड, कहा – पूरे बंगाल में उर्दू थोपना चाहती हैं ममता बनर्जी

रायगंज : पश्चिम बंगाल में रायगंज में चुनावी सभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हिंदू कार्ड खेलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों पर उर्दू थोपना चाहती है. यहां बंगाली भाईयों पर भी उर्दू थोपना चाह रही है. रायगंज में स्कूल […]

रायगंज : पश्चिम बंगाल में रायगंज में चुनावी सभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हिंदू कार्ड खेलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों पर उर्दू थोपना चाहती है. यहां बंगाली भाईयों पर भी उर्दू थोपना चाह रही है. रायगंज में स्कूल में बांग्ला शिक्षक की मांग को लेकर हुए आंदोलन के दौरान ममता बनर्जी ने गोली चलवाकर दो लोगों की जान ले ली.

उन्होंने कहा कि आज रायगंज में यहां दूर-दूर तक लोगों की भीड़ ही भीड़ दिख रही है. बंगाल से तृणमूल को उखाड़ा फेंकना होगा. ममता की सरकार का विदाई घंटा बजने वाला है और भाजपा की सरकार बनते ही ममता की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी.

रहा है गुंडा व माफिया का तांडव

उन्होंने कहा कि बंगाल में हर जगह तृणमूल कांग्रेस के गुंडा और माफिया का तांडव चल रहा है. लाखों गरीबों पर जुल्म ढाहा जा रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में घुमकर आया हूं और सारे जगहों पर सिर्फ एक ही आवाज गूंज रही है. मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं.

जंगल राज से बंगाल को मुक्त करूंगा

उन्होंने कहा कि बंगाल को जंगल राज से मुक्त कराना है. यहां से जंगल राज को खत्म करके ही दम लूंगा. ममता बनर्जी के मां-माटी और मानुष की सरकार में अब मां चली गयी है, सीमा पार घुसपैठियों को बेचकर मिट्टी का अपमान हो रहा है और बंगाल के मानुष की जान ली जा रही है.

मोदी जी एनआरसी लायेंगे, दम है तो रोक लो दीदी

उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि आसाम की तरह ही बंगाल में भी एनआरसी लाया जायेगा. एक-एक घुसपैठियों को रोका जायेगा और मोदी से एनआरसी लायेंगे और घुसपैठियों को भगायेंगे, दीदी आप को दम है तो रोक लो. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश पाकिस्तान कहीं से भी जो शरणार्थी आये हैं, वो हमारे भाई हैं, वे परेशान होकर आये हैं, उन्हें नागरिकता देकर भाई बनाउंगा और बंगाली भाईयों समेत किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. सभी रहेंगे, सिर्फ घुसपैठियों पर रोक लगाया जायेगा.

बंगाल की धरती पर दीमक की तरह है घुसपैठिए

उन्होंने कहा कि घुसपैठी बंगाल की धरती पर दीमक की तरह है, इससे गरीबों की मजदूरी छीन रही है. भाजपा का संकल्प है कि घुसपैठी को समाप्त करेंगे. तृणमूल ने बंगाल को नर्क बना दिया है. मोदी जी ने 4 लाख 24 हजार करोड़ रुपये दिये लेकिन वे कहां गयी दीदी, हिसाब दे. तृणमूल के गुंडों ने सारे के सारे हजम कर लिये और गरीबों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला.

बंगाल में चल रहे हैं बम के कारखाने

उन्होंने कहा कि यहां सारे कल कारखाने बंद हो गये है. आज अगर कुछ है, तो सिर्फ बम बनाने के कारखाने चल रहे हैं. कभी यहां रवींद्र संगीत की गूंज रहती थी, वह भी आज बम की आवाज के नीचे दब गयी है. बंगाल में दुर्गापूजा और रामनवमी मनाने के लिए अनुमति लेना पड़ता है. इस परंपरा को बदलने के लिए बंगाल की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. बंगाल के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel