10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के ”सुपर थर्टी” का ठिकाना है नेताजी मेट्रो

कोलकाता : बिहार में मध्यमवर्गीय परिवार के उन बच्चों के लिए, जो इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं आनंद कुमार का सुपर थर्टी एक जाना पहचाना नाम है. ठीक सुपर थर्टी की तर्ज पर ही महानगर कोलकाता में नेताजी मेट्रो स्टेशन के पास सुखरंजन स्कूल के पास एक छोटे से कमरे में बिहार के सहरसा […]

कोलकाता : बिहार में मध्यमवर्गीय परिवार के उन बच्चों के लिए, जो इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं आनंद कुमार का सुपर थर्टी एक जाना पहचाना नाम है. ठीक सुपर थर्टी की तर्ज पर ही महानगर कोलकाता में नेताजी मेट्रो स्टेशन के पास सुखरंजन स्कूल के पास एक छोटे से कमरे में बिहार के सहरसा के रहनेवाले अखिल कुमार मिश्रा यहां के छात्रों को बैंकिग परीक्षा में पास करने के गुर सीखाने का काम करते हैं. पिछले पांच सालों में उनके यहां से शिक्षा प्राप्त कर सैकड़ों छात्रों ने बैंकिग समेत विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस साल भी उनके 32 छात्रों ने बैंकिंग की प्रशिक्षु अधिकारी व क्लर्क की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

अखिल मिश्रा बताते हैं कि अगर कोई भी छात्र नियमित रुप से प्रतियोगिता परीक्षा की योजनाबद्ध तैयारी करे तो उसके लिए बैंक में नौकरी पाना संभव है. बस सही लगन व निष्ठा के साथ उसे अपनी तैयारी करने की आवश्यकता है. उनका काम छात्रों को सही दिशा देना है.

उनके कोचिंग संस्थान की यह विशेषता है कि वह यह कार्य किसी व्यवसायिक लाभ को ध्यान में रखकर नहीं कर रहे हैं. उन्होंने अपनी बैंक की नौकरी छोड़ उन छात्रों को दिशा देने का कार्य करने की ठानी, जो किसी भी कारण से अभाव या अन्य कारणों से सरकारी नौकरी नहीं हासिल कर पाते हैं.

यही कारण है कि प्रसिद्धि पाने के बाद भी उन्होंने आज भी एक कमरे में ही अपनी कोचिंग सीमित रखी है. कोई भी छात्र जिसे यह लगता है कि उसे उनकी आवश्यकता है, वह उनसे संपर्क कर सकता है. उसके लिए फीस कोई बाध्यता नहीं है. वह इस कार्य को अपना पैशन मानते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें