19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थानियों ने बंगाल को समृद्ध बनाया : राज्यपाल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ही नहीं सारे देश में राजस्थानी समाज के लोग जहां-जहां गये, अपने संस्कारों को जीवंत रखा. बंगाल की समृद्धि में भी राजस्थानियों का अनुपम अवदान है. प्रवासी राजस्थानी समाज के लोग कोलकाता में रह कर अपनी मातृभूमि राजस्थान के प्रति अनुराग रखते हुए बंगाल को समृद्ध बनाया है. मुझे यह […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ही नहीं सारे देश में राजस्थानी समाज के लोग जहां-जहां गये, अपने संस्कारों को जीवंत रखा. बंगाल की समृद्धि में भी राजस्थानियों का अनुपम अवदान है.

प्रवासी राजस्थानी समाज के लोग कोलकाता में रह कर अपनी मातृभूमि राजस्थान के प्रति अनुराग रखते हुए बंगाल को समृद्ध बनाया है. मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी अपने उद्यम एवं परिश्रम से फलफूल रहे हैं.
राजस्थान की सभ्यता-संस्कृति को जीवंत रखते हुए राजस्थानियों के उद्योग धंधों ने इस देश को समृद्ध किया है. ये बातें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने रविवार को राजस्थान परिषद की ओर से ओसवाल भवन में आयोजित ‘70वें राजस्थान दिवस समारोह ’ में बतौर अध्यक्ष कहीं.
उन्होंने राजस्थानी भाइयों के लिए अपने भाव प्रकट करते हुए कहा कि अपनी सभ्यता से कट कर व पूर्वजों की परंपरा से हट कर कोई भी समाज उन्नति नहीं कर सकता, इस बात को समझते हुए प्रवासी राजस्थानियों ने अपनी धरती से जुड़ाव कायम रखा है.
उद्योगपति बेणुगोपाल बांगड़ ने राजस्थान परिषद के कार्यक्रमों की सराहना की और परिषद के प्रयत्नों से महाराणा प्रताप की भव्य कांस्य प्रतिमा की स्थापना का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि कोलकाता की प्रमुख सड़क महाराणा प्रताप सरणी व महाराणा प्रताप उद्यान का नामकरण भी संस्था के प्रयासों से सम्पन्न हुआ.
साहित्यकार डॉ प्रेमशंकर त्रिपाठी ने कहा कि राजस्थान परिसर की कार्यशैली तथा यहां के कार्यकर्ताओं का माटी के प्रति जुड़ाव, हमेशा सभी को प्रेरित और मोहित करता है. उन्होंने कहा कि अपनी जन्मभूमि से सुदूर बसे राजस्थानी बंगाल में रहते हुए अपनी संस्कृति को जीवंत बनाए हुए हैं, यह प्रशंसनीय है.
संस्था के उपाध्यक्ष महावीर बजाज ने राजस्थान के औद्योगिक विकास के बारे में बताते हुए कहा कि राजस्थान अब बीमारू प्रदेश नहीं रहा है, बल्कि पेट्रोल, आइटी, सौर ऊर्जा, खनिज एवं कृषि उत्पाद के क्षेत्र में नए सोपानों के माध्यम से द्रूत गति से विकास की ओर बढ़ रहा है. इसी संदर्भ में प्रकाशित ‘विकसित राजस्थान’ स्मारिका का लोकार्पण महामहिम राज्यपाल के कर कमलों से हुआ.
कार्यक्रम में पारीक सभा के पदाधिकारियों सालिगराम पुरोहित, चम्पालाल पारीक, रामनिवास जोशी, मुलतान पारीक प्रभृति ने पुलवामा में शहीद हुए नौजवानों के परिवार के कल्याण हेतु 51,000/- की राशि का चेक राज्यपाल के हाथों सुपुर्द किया.
कार्यक्रम की शुरुआत गायक नवीन व्यास के ‘जय जय राजस्थान’ गीत से हुई. स्वागत भाषण दिया परिषद के अध्यक्ष शार्दूलसिंह जैन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने किया. कार्यक्रम का संचालन राजस्थानी कवि बंशीधर शर्मा ने किया.
अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत भारतीय भाषा परिषद के मंत्री नंदलाल शाह, मोहनलाल पारीक, परशुराम मूंधड़ा, भागीरथ चांडक, सम्पत मानधना एवं डॉ अनुराग नोपानी ने किया.
कार्यक्रम में जानेमाने उद्योगपति बेणुगोपाल बांगड़ ने राज्यपाल श्री त्रिपाठी का शॉल ओढ़ाकर विशेष सम्मान किया. समारोह में भंवरलाल मूंधडा, अनिल ओझा नीरद, महावीर प्रसाद रावत, अशोक कोठारी, मीनादेवी पुरोहित, कमल त्रिपाठी, रवीन्द्र राय, डॉ प्रकाश त्रिपाठी, जयप्रकाश सेठिया, बिशन सिखवाल, सीताराम तिवाडी, प्रदीप सूंठवाल, आशाराम काकड़ा, शांतिलाल जैन, रामदेव काकड़ा, रामचन्द्र अग्रवाल, पूर्णिमा कोठारी, डॉ श्रीबल्लभ नागौरी, वैद्य महावीर प्रसाद अग्रवाल, सुरेंद्र सुराणा, नंदलाल सिंहानिया, सुरेश बांगाणी, कमल सिंघी, ओमप्रकाश जोपट, किरण सिंघी, धनराज खटेड़, जगदीशचंद्र एन मूंधड़ा, सूरजमल बोरड़, श्यामसुंदर काबरा, रामगोपाल सूंघा, मदनलाल जोशी, राजाराम बियानी, राजकुमार व्यास, नरेंद्र धानुका, दशरथचंद्र भंडारी, सुब्रत घोष, सरोज शाह, निशा जैथलिया, अलका काकड़ा, गायत्री बजाज प्रभृति सामाजिक संस्थाओं के अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से हॉल खचाखच भरा था.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज काकड़ा, भागीरथ सारस्वत, राजेश नागौरी, अमित मूंधड़ा, गुड्डन सिंह, विकास जैन, आनंद नारसरिया व गोविंद जैथलिया प्रभृति सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें