कोलकाता : उत्तर कोलकाता के सोनागाछी इलाके में ड्रग्स सप्लाई करनेवाले एक व्यक्ति को बड़तल्ला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ आये आरोपी का नाम पांचू दास (41) है.
वह इमाम बख्श लेन का रहनेवाला है. उसके पास से 1200 ग्राम चरस और 23 हजार रुपये नकदी जब्त की गयी है.
जब्त चरस की कीमत ढाई लाख रुपये के करीब बतायी गयी है. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को एसीजेएम के एनडीपीएस कोर्ट में पेश करने पर उसे 11 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि सोनागाछी के विभिन्न इलाकों में चरस व गांजा की सप्लाई कुछ दिनों से बढ़ गयी है. इसके बाद से पुलिस गुप्त तरीके से इसपर निगरानी रख रही थी.
शुक्रवार को गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने पांचू दास को रंगेहाथों चरस के साथ पकड़ लिया. वह किन लोगों को इसकी सप्लाई करने जा रहा था और यह कहां से लाया था, इस बारे में उसके पूछताछ की जा रही है.
