एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की कर रहा था पढ़ाई
कोलकाता : हॉस्टल की छत से गिरकर एक जूनियर डॉक्टर की मौत हो गयी. घटना बेलियाघाटा इलाके के सीआइटी रोड स्थित एक हॉस्टल में गुरुवार रात 8.40 बजे की है. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. मृतक का नाम शुभोजीत माझी (22)है. वह बर्दवान का रहनेवाला है.
एनआरएस में वह एमबीबीएस, दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चार मंजिले हॉस्टल की छत से किसी के गिरने की लोगों को आवाज सुनायी दी. आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक लहूलुहान हालत में तड़प रहा था. तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर खबर पाकर बेलियाघाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वह दुर्घटनावश छत से नीचे गिरा या आत्महत्या की है अथवा उसे किसी ने नीचे फेंक दिया, पुलिस इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश कर रही है.