275 ग्राम हेरोइन जब्त, कीमत दो लाख रुपये
Advertisement
गिरीश पार्क से हेरोइन सप्लायर गिरफ्तार
275 ग्राम हेरोइन जब्त, कीमत दो लाख रुपये कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स सेल की टीम ने दबोचा कोलकाता : मध्य कोलकाता के विभिन्न इलाकों में हेरोइन की सप्लाइ करनेवाले सरगना को लालबाजार के नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरीश पार्क थाने की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अरविंद सिंह (50) […]
कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स सेल की टीम ने दबोचा
कोलकाता : मध्य कोलकाता के विभिन्न इलाकों में हेरोइन की सप्लाइ करनेवाले सरगना को लालबाजार के नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरीश पार्क थाने की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अरविंद सिंह (50) है. उसके पास से 275 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी है. बाजार में इसकी कीमत दो लाख रुपये बतायी गयी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खबर मिली थी कि मध्य कोलकाता के विभिन्न स्कूलों के बाहर धड़ल्ले से हेरोइन व गांजा की बिक्री हो रही है. इस जानकारी के बाद नारकोटिक्स सेल की टीम के अलावा गिरीश पार्क थाने की पुलिस की तरफ से उन इलाकों में मौजूद सभी मुखबिरों को अलर्ट कर दिया गया था. अचानक गिरीश पार्क इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर अरविंद सिंह नामक एक व्यक्ति को दबोचा गया. उसके पास से 275 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी है.
प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि गिरीश पार्क से लेकर कॉलेज स्ट्रीट व सियालदह तक के छोटे-छोटे ड्रग्स विक्रेताओं को वह हेरोइन व गांजा की सप्लाई करता था. वह खुद भी गिरीश पार्क व कॉलेज स्ट्रीट में मौजूद कुछ स्कूलों के बाहर छात्रों को हेरोइन व गांजा बेचता था. वह किन-किन ड्रग्स बिक्रेताओं को ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement