प्रसव पीड़ा के बाद विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल में किया गया था भर्ती
Advertisement
बच्ची की आंखें खुलते ही दुनिया छोड़ गयी मां
प्रसव पीड़ा के बाद विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल में किया गया था भर्ती प्रसव के दौरान एक बच्ची को महिला ने दिया था जन्म पति का आरोप : दो इंजेक्शन एक साथ देने के बाद नाक-मुंह से निकलने लगा था खून नेताजीनगर थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पीड़ित परिवार ने दर्ज करायी शिकायत कोलकाता […]
प्रसव के दौरान एक बच्ची को महिला ने दिया था जन्म
पति का आरोप : दो इंजेक्शन एक साथ देने के बाद नाक-मुंह से निकलने लगा था खून
नेताजीनगर थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पीड़ित परिवार ने दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता : बच्ची को जन्म देने के बाद एक महिला की अस्पताल में मौत हो गयी. इस घटना के बाद डॉक्टर पर चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगा कर मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा मचाया. घटना दक्षिण कोलकाता के विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल में बुधवार देर रात की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाटुली इलाके के घोषपाड़ा की रहनेवाली 19 वर्षीया ऋतु राय को प्रसव पीड़ा के बाद बुधवार रात को विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल में उसने एक बच्ची को जन्म दिया. पति राकेश राय का आरोप है कि बच्ची को जन्म देने के बाद उसकी पत्नी की स्थिति काफी अच्छी थी, लेकिन चिकित्सक ने एक के बाद एक दो इंजेक्शन दिये, जिसके तुरंत बाद पत्नी के नाक व मुंह से काफी खून निकलने लगा. इसके बाद वह अचेत हो गयी और उसने दम तोड़ दिया.
इधर अस्पताल में झमेले की खबर पाकर नेताजीनगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा कर स्थिति को सामान्य किया. मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि आरोपी चिकित्सक से बातचीत कर उनका बयान लिया जा रहा है. इसके बाद मेडिकल काउंसिल को पूरी जानकारी वे देंगे. दोषी पाये जाने पर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement