10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किडनी का कारोबार करने वाले गिरोह का आका कोलकाता में!

गोरखधंधा. कानपुर से गिरफ्तार आरोपियों ने अपने आका का उगला नाम कानपुर पुलिस ने किया कोलकाता पुलिस से संपर्क आरोपी की हो रही तलाश कोलकाता : देशभर में सक्रिय एक बड़े स्तर के किडनी रैकेट का खुलासा हुआ है, जिसमें नोएडा और दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों का नाम भी सामने आया है. इन अस्पतालों […]

  • गोरखधंधा. कानपुर से गिरफ्तार आरोपियों ने अपने आका का उगला नाम
  • कानपुर पुलिस ने किया कोलकाता पुलिस से संपर्क
  • आरोपी की हो रही तलाश
कोलकाता : देशभर में सक्रिय एक बड़े स्तर के किडनी रैकेट का खुलासा हुआ है, जिसमें नोएडा और दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों का नाम भी सामने आया है. इन अस्पतालों में चोरी छिपे किडनी का ट्रांसप्लांट करने का आरोप लगा है.
यही नहीं, इस गिरोह के गिरफ्तार पांच सदस्यों ने कोलकाता में बैठे आकाओं के नाम का खुलासा किया है. इसके बाद कानपुर पुलिस कोलकाता पुलिस से संपर्क कर कोलकाता में बैठे इस गिरोह के मास्टर माइंड को दबोचने की कोशिश में है. दरअसल, शनिवार को कानपुर से किडनी रैकेट में शामिल छह बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए. पकड़े गये बिचौलियों ने नोयडा और दिल्ली के कई अस्पतालों व डॉक्टरों के नाम का खुलासा किया, जो इस गोरखधंधे से जुड़े हुए हैं. इस रैकेट का मास्टर माइंड कोलकाता का रहनेवाला है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है. पुलिस अब अन्य बिचौलियों व मास्टरमाइंड के साथ ही इस रैकेट से जुड़े डॉक्टरों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वे डोनर से सेटिंग कर किडनी का सौदा करते थे और फिर नोयडा व दिल्ली के अस्पतालों में ट्रांसप्लांट करा देते थे. हाल ही में कानपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में एक बिचौलिया डोनर से किडनी दिलाने का सौदा कर रहा था.
इस दौरान खबर पाकर क्राइम ब्रांच और कानपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस बिचौलिये को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद उसके पांच और साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने बताया कि वह इस रैकेट से 2013 से जुड़े हैं. तब से धड़ल्ले से यह धंधा कर रहे थे.
इस मामले में कोलकाता पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसके पहले इसी तरह के किडनी डोनर गैंग को पूर्व जादवपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हो सकता है कि वही गैंग फिर से अन्य राज्य में सक्रिय हो गया हो. उस गैंग के सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, जिससे कुछ जानकारी हासिल हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें