9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : माइक बंद कराने गये पुलिसवालों से मारपीट

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के पाथरघाटा इलाके में बुधवार देर रात एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान तेज आवाज में बज रहे माइक को बंद कराने गयी पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोग पुलिस से भिड़ गये जिसमें दो पुलिस घायल हो गये. उन्होंने पुलिस पर आरोप […]

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के पाथरघाटा इलाके में बुधवार देर रात एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान तेज आवाज में बज रहे माइक को बंद कराने गयी पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोग पुलिस से भिड़ गये जिसमें दो पुलिस घायल हो गये.
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने माइक बंद कराने के साथ उनका मंच भी तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने मंच तोड़ने की बात से इंकार कर दिया. उन्होंने बताया कि वे तेज आवाज में बज रहे माइक को बंद कराने गये थे. गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उन्होंने हमला कर दिया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर विधाननगर नगर निगम के मेयर भी पहुंचे थे जिनके हस्तक्षेप के बाद अवरोध समाप्त हुआ.
पुलिस के मुताबिक, घटना रात बुधवार रात बजे की है. पाथरघाट हाइ स्कूल के समीप एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान तेज आवाज में माइक बजाने की शिकायत उन्हें मिली. शिकायत पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और केवल माइक बंद करवाकर लोगों से कार्यक्रम को जारी रखने का अनुरोध किया, लेकिन लोगों ने मूर्ति और मंच तोड़ने की गलत अफवाह फैली दी. इसके बाद लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी.
विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी ज्वालगी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा के मद्देनजर पुलिस तेज आवाज में बज रहे माइक बंद कराने गयी थी, लेकिन कुछ लोगों ने गलत तरीके से धार्मिक कार्यक्रमों को जबरन बंद कराने और मूर्ति तोड़ने की अफवाह फैला दी. इसके बाद लोगों ने पुलिस से मारपीट शुरू कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें