10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता : मारवाड़ी-वैश्य समाज का सामूहिक विवाह समारोह, छह जोड़े विवाह बंधन में बंधे

कोलकाता : श्री कलकत्ता अग्रवाल समिति के 25वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन रविवार को श्री विशुद्धानंद सरस्वती विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ. समिति के मंत्री श्याम सुंदर सराफ ने बताया कि दूसरे राज्यों से आनेवाले वर-वधु तथा उनके संबंधियों के रहने के लिये सत्संग भवन एवं भौतिका धर्मशाला में व्यवस्था की गयी. सत्संग भवन […]

कोलकाता : श्री कलकत्ता अग्रवाल समिति के 25वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन रविवार को श्री विशुद्धानंद सरस्वती विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ. समिति के मंत्री श्याम सुंदर सराफ ने बताया कि दूसरे राज्यों से आनेवाले वर-वधु तथा उनके संबंधियों के रहने के लिये सत्संग भवन एवं भौतिका धर्मशाला में व्यवस्था की गयी.

सत्संग भवन से सामूहिक बारात बग्घियों में निकाली गयी, जो कलाकार स्ट्रीट, बड़तल्ला स्ट्रीट, रवींद्र सरणी, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट, सेंट्रल एवेन्यु होते हुए विवाह स्थल पर पहुंची. सामूहिक बारात में महानगर के कई प्रमुख लोग शामिल हुए. श्री सराफ ने बताया कि अग्रवाल समाज के विधि विधान के अनुसार 6 वर-वधुओं का विवाह संपन्न हुआ.

वर-वधुओं को संस्था की ओर से सभी आवश्यक सामान दिये गये. समिति के अध्यक्ष बैजनाथ चौधरी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रूईया, गोपीराम केडिया आदि ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया.

संयुक्त मंत्री कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मारवाड़ी वैश्य समाज-अग्रवाल, महेश्‍वरी, खंडेलवाल, सरावगी, ओसवाल, जैन, विजयवर्गीय आदि समाज के लगभग 1700 युवक-युवतियों ने परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिये रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें लगभग 600 युवतियां शामिल थीं. संस्था ने विशेष पुस्तिका का प्रकाशन करवाया था.
इसमें सभी प्रत्याशियों के नाम तथा पूरा पता पुस्तिका में प्रकाशित किया गया था, जिसके कारण वर-वधुओं को एक-दूसरे से संपर्क करने में काफी सहूलियत हुई. काफी संख्या में युवक-युवतियों में संबंध हुआ है. जिन लोगों ने समिति के आयोजन में तथा सामूहिक विवाह में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की, सिर्फ उन्हीं लोगों की शादियां करायी गयीं.
सामूहिक विवाह के बाद विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर धरमचंद अग्रवाल, गिरधारीलाल गोयनका, बलभद्रलाल झुनझुनवाला, विजय गुजरवासिया, नारायण प्रसाद लोहिया, हेमचंद्र अग्रवाल, बासुदेव मंडेलिया, शिव कुमार सुरेका, अमन सराफ, राजेश सराफ, श्यामलाल डोकानिया, विजयगुप्त निगानिया, सुनील धानुका, गिरधारीलाल केशान, प्रदीप खेतान, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, योगेश रूईया, श्रीप्रकाश रूईया, आनंद पोद्दार, नारायण कुमार सुरेका, मोहन लाल गोयल, राधेश्याम कसेरा, राजेंद्र सांंगानेरिया, जुगल किशोर जाजोदिया, किशोरी लाल झुनझुनवाला, भगवान दास अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel