कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुलिस फाड़ी में गुरुवार दोपहर को एक हैरतअंगेज घटना तब घटी, जब अर्धनग्न हालत में अपनी ही शिकायत लेकर एक पुलिसवाला फाड़ी में आ पहुंचा. घटना दोपहर एक बजे के करीब है. पीड़ित पुलिसकर्मी का नाम विप्लव विश्वास है. वह उत्तर 24 परगना का स्वरूपनगर थाने में सिविक वॉलेंटियर के पद पर कार्यरत है. आंखों में आंसू लिये वह अपने सारे सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने वहां आया था.
पुलिस सूत्रों के मुताबित, शिकायत में उन्होंने बताया कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने ऑर्थोपेडिक विभाग में आया था. इलाज कराने के बाद घर वापस लौटने के पहले वह बैग शौचालय के बाहर हैंगर में टांग कर गमछा पहनकर शौचालय में घुसा था. पीड़ित पुलिसकर्मी का आरोप है लौट कर देखा तो बैग वहां से गायब था.

