19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : अर्धनग्न हालत में पुलिस फांड़ी पहुंचा पुलिसकर्मी

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुलिस फाड़ी में गुरुवार दोपहर को एक हैरतअंगेज घटना तब घटी, जब अर्धनग्न हालत में अपनी ही शिकायत लेकर एक पुलिसवाला फाड़ी में आ पहुंचा. घटना दोपहर एक बजे के करीब है. पीड़ित पुलिसकर्मी का नाम विप्लव विश्वास है. वह उत्तर 24 परगना का स्वरूपनगर थाने में […]

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुलिस फाड़ी में गुरुवार दोपहर को एक हैरतअंगेज घटना तब घटी, जब अर्धनग्न हालत में अपनी ही शिकायत लेकर एक पुलिसवाला फाड़ी में आ पहुंचा. घटना दोपहर एक बजे के करीब है. पीड़ित पुलिसकर्मी का नाम विप्लव विश्वास है. वह उत्तर 24 परगना का स्वरूपनगर थाने में सिविक वॉलेंटियर के पद पर कार्यरत है. आंखों में आंसू लिये वह अपने सारे सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने वहां आया था.

पुलिस सूत्रों के मुताबित, शिकायत में उन्होंने बताया कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने ऑर्थोपेडिक विभाग में आया था. इलाज कराने के बाद घर वापस लौटने के पहले वह बैग शौचालय के बाहर हैंगर में टांग कर गमछा पहनकर शौचालय में घुसा था. पीड़ित पुलिसकर्मी का आरोप है लौट कर देखा तो बैग वहां से गायब था.

इलाज के कागजात से लेकर रुपये, एटीएम कार्ड व पहचान पत्र भी बैग में मौजूद थे. हैरानी की बात तो यह है कि बैग के पास रखा हुआ उसका अंडर गार्मेंट भी चोर ले उड़े. इसके कारण उसके पास घर लौटने के लिए ना तो कपड़े हैं, और ना ही रुपये. इस जानकारी के बाद टाला थाने की पुलिस शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस की तरफ से पीड़ित पुलिसवाले को कपड़ा व घर लौटने के रुपये देकर उसे वापस घर भेजा गया. पुलिस की तरफ से सुलभ शौचालय के कर्मी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि वह भी चोरों के साथ मिला हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें