कोलकाता : सोमवार को कोलकाता स्टेशन पर रेलवे पुलिस (जीआरपी) का नया थाना चितपुर का उद्घाटन राज्य रेल पुलिस के डीजी अधीर शर्मा और सियालदह मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रभाष दंशाना ने किया. दोपहर 12 बजे आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेलवे पुलिस और सियालदह मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि […]
कोलकाता : सोमवार को कोलकाता स्टेशन पर रेलवे पुलिस (जीआरपी) का नया थाना चितपुर का उद्घाटन राज्य रेल पुलिस के डीजी अधीर शर्मा और सियालदह मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रभाष दंशाना ने किया. दोपहर 12 बजे आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेलवे पुलिस और सियालदह मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य में कुल 45 रेल पुलिस (जीआरपी) थाने हैं जिसमें पूर्व रेलवे में कुल 27 थाने हैं. इसमें से हावड़ा मंडल में 13 जबकि सियालदह मंडल के चितपुर थाने को लेकर 14 थाने हैं. राज्य रेलवे पुलिस के डीजी अधीर शर्मा ने बताया कि रेलवे पुलिस यात्रियों की जानमाल की हिफाजत पूरी तन्मयता के साथ करती है.
जहां तक कोलकाता स्टेशन की बात है तो यहां से कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस के साथ कई एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का परिचालन होता है, ऐसे में यहां एक रेल पुलिस थाने की काफी आवश्यकता थी, जो आज पूरी हो गयी. उन्होंने कहा कि कोलकाता स्टेशन पर रेलवे पुलिस की एक चौकी थी जो दमदम जीआरपी थाने के अंतर्गत आती थी.
ऐसे में यात्रियों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए 16 किमी दूर दमदम स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाना जाना पड़ता था. वर्तमान में चितपुर रेल थाने में कुल 30 सिपाहियों के साथ दो सब इंस्पेक्टर की तैनाती हुई है.