श्रीकांत शर्मा, कोलकाता : 27 दिसंबर, 2018 को मैदान मेट्रो स्टेशन पर एसी मेट्रो ट्रेन में हुई दुर्घटना को आज एक माह तीन दिन बीत गये लेकिन उसकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है लेकिन घटना की पुनरावृत्ति मेट्रो में बाद के बाद एक लगातार होती जा रही है.
बार-बार हो रही इस प्रकार की गंभीर दुर्घटनाओं के बाद भी मेट्रो रेलवे प्रशासन की कुंभकर्णी निद्रा क्यों नहीं टूट रही, यह हैरान करनेवाला है. पिछले 27 दिसंबर को मैदान स्टेशन पर एक एसी मेट्रो ट्रेन में हुआ भयंकर हादसा कोलकातावासियों के जेहन में ताजा ही है कि एक के बाद एक दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है.
मेट्रो से रोजना यात्रा करनेवाले यात्रियों का तो यह कहना है कि मेट्रो कोलकाता की लाइफ लाइन है, लेकिन बार-बार हो रही दुर्घटनाओं से प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है.
- 27 दिसंबर, 2018 को मैदान स्टेशन पर इसी तरह की हुई थी घटना
- 1 जनवरी को रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशन के थर्ड लाइन पर निकली चिंगारी
- 2 जनवरी को कवि नजरुल स्टेशन पर एक एसी मेट्रो ट्रेन का दरवाजा हुआ जाम, यात्री हुए परेशान
- 2 जनवरी को दमदम मेट्रो स्टेशन पर युवक मेट्रो के सामने कूदा