कोलकाता : तीन फरवरी को माकपा की ब्रिगेड सभा से पूर्व ही कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही हैं. शासक दल के लोग अत्याचार करते हुए हमला कर रहे हैं. आमलोगों को ब्रिगेड सभा में नहीं जाने के लिए धमकियां दी जा रही हैं.
Advertisement
कोलकाता : ब्रिगेड सभा से पूर्व माकपा कार्यकर्ताओं को मिल रही हैं धमकियां
कोलकाता : तीन फरवरी को माकपा की ब्रिगेड सभा से पूर्व ही कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही हैं. शासक दल के लोग अत्याचार करते हुए हमला कर रहे हैं. आमलोगों को ब्रिगेड सभा में नहीं जाने के लिए धमकियां दी जा रही हैं. मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिला माकपा के सचिव पलाश दास […]
मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिला माकपा के सचिव पलाश दास ने ऐसा ही आरोप लगाया. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि दत्तपुकुर में ब्रिगेड सभा के लिए प्रचार सभा के दौरान माकपाइयों पर हमला किया गया.
दमदम में भी दीवार लेखन के दौरान पार्टी दफ्तर पर हमला करते हुए कार्यकर्ताओं को पीटा गया. उन्होंने तृणमूल की ब्रिगेड सभा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता की ब्रिगेड सभा में लोग नहीं गये थे, बल्कि अधिकांश लोग पिकनिक करके घर लौट गये. वहीं, माकपा की सभा में ऐसा नहीं होगा.
इधर, माकपा के आरोपों को खारिज करते हुए बारासात नगरपालिका के वाइस चेयरमैन अशानी मुखोपाध्याय ने कहा कि माकपा को पता है कि उनकी ब्रिगेड सभा में लोग नहीं आयेंगे, इसलिए ऐसे गलत आरोप लगाकर गुमराह किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement