कोलकाता : गरियाहाट अग्निकांड से सीख लेते हुए राज्य दमकल विभाग ने महानगर के सभी मार्केटों की अग्निशमन व्यवस्था का जायजा लेने और आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई करने के लिए फायर ऑडिट करने पर जोर देने में जुटी है.
Advertisement
कोलकाता : 28 से महानगर के बाजारों की फायर ऑडिट
कोलकाता : गरियाहाट अग्निकांड से सीख लेते हुए राज्य दमकल विभाग ने महानगर के सभी मार्केटों की अग्निशमन व्यवस्था का जायजा लेने और आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई करने के लिए फायर ऑडिट करने पर जोर देने में जुटी है. सोमवार को साॅल्टलेक स्थित दफ्तर में दमकल मंत्री सुजीत बोस ने डीजी फायर, विभागीय सचिव के साथ […]
सोमवार को साॅल्टलेक स्थित दफ्तर में दमकल मंत्री सुजीत बोस ने डीजी फायर, विभागीय सचिव के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि फायर ऑडिट के लिए 24 कमेटी का गठन किया जा रहा है. ये सारी कमेटियां 28 जनवरी से ही ऑडिट का काम शुरू कर देंगी. खामियां पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
कमेटी में रहेंगे ये लोग :
उन्होंने कहा कि कमेटी में मूल रूप से ओसी फायर स्टेशन के नेतृत्व में पुलिस, नगर निगम के अधिकारी, बिजली सप्लाई करने वाली संस्था के अधिकारी को रखा जायेगा. कमेटी सबसे पहले महानगर में कोलकाता के सभी बड़े-बड़े मार्केटों का फायर ऑडिट करेगी.
हॉकरों पर भी होगी कार्रवाई :
उन्होंने कहा कि जो हॉकर ट्रॉली होने के बावजूद भी वे प्लास्टिक की छावनी लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. हॉकरों को फुटपाथ पर व्यवसाय करने में राज्य सरकार बाधा नहीं देगी, लेकिन व्यवसाय के नाम पर फुटपाथ दखल नहीं होने दिया जायेगा. साॅल्टलेक में भी इसी तरह का कदम उठाया जायेगा.
प्रथम माह में सौ मार्केट, फिर 200 मार्केट की होगी ऑडिट
उन्होंने कहा कि प्रथम माह में 100 मार्केट की ऑडिट होगी. मार्च माह से 200 मार्केट की ऑडिट होगी. मार्केटों में प्रवेश पथ से लेकर निकासी पथ पर भी गौर किया जायेगा. न्होंने कहा कि गरियाहाट में प्लास्टिक की छावनी बनाकर व्यवसाय चल रहा था.
मार्केट में थीं खामियां, होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि गरियाहाट अग्निकांड में उक्त मार्केट के अग्निशमन व्यवस्था ठीक नहीं थी. फाॅरेंसिक और फायर विभाग की जांच रिपोर्ट लेकर राज्य दमकल विभाग कानूनी कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी गलियों में आग लगने पर बुझाने में दमकल को दिक्कतें आती हैं. इसके लिए राज्य दमकल विभाग और 100 नये मोटरसाइकिल युक्त अग्निशमन व्यवस्था के लिए टेंडर जारी करनेवाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement