Advertisement
समलैंगिक जोड़ा बना सफल वैवाहिक जीवन की मिसाल, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
मधु सिंह, कोलकाता : कहते हैं कि मोहब्बत सच्चे दिल से की जाय तो जात-पात, धर्म और लिंग इसमें बाधा नहीं बन सकता. सच्चा प्यार एक ऐसा सफेद रंग है जो हर रंग में मिलकर अपनी छाप छोड़ जाता है. इतनी पवित्रता होने के बावजूद भी समाज के कुछ बुद्धिजीवी इस पर सवाल उठाते हैं […]
मधु सिंह, कोलकाता : कहते हैं कि मोहब्बत सच्चे दिल से की जाय तो जात-पात, धर्म और लिंग इसमें बाधा नहीं बन सकता. सच्चा प्यार एक ऐसा सफेद रंग है जो हर रंग में मिलकर अपनी छाप छोड़ जाता है. इतनी पवित्रता होने के बावजूद भी समाज के कुछ बुद्धिजीवी इस पर सवाल उठाते हैं और दो प्रेमी जोड़े को अलग कर दिया जाता है.
निश्छल और नि:स्वार्थ प्रेम को भी हमारा समाज बेड़ियों में जकड़ देता है. सफल वैवाहिक जीवन जी रहे एक जोड़े का हमारे समाज से यह सवाल है.
लेकटाउन के रहनेवाले समलैंगिक जोड़े राजश्री सरकार (25) और रवि राय (23) एक सफल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं. राजश्री ने बताया कि जब वह 16 साल के थे तब उन्हें पता चला की वह एक समलैंगिक हैं.
भाग-दौड़ की इस जिंदगी ने उसे कभी यह एहसास भी नहीं होने दिया की वह किसी से कम है या उनकी सीमित है. मगर इस बात का एहसास तब हुआ जब राजश्री की मुलाकात रवि से हुई. राजश्री जितना ही आक्रामत था तो रवि उतना ही सुशील और प्यार लुटानेवाला.
दोनों की मुलाकात सोशल नेटवर्किंग साइट पर हुई और पांच-छह साल में इनके बीच के रिश्ते प्रगाढ़ हो गये. पहले तो इन्होंने यह बात छुपाये रखी लेकिन बाद में राजश्री ने अपनी दिल की बात अपने माता-पिता से बतायी तो उन्होंने इस रिश्ते से इंकार कर दिया और कहा कि यह जवानी का जोश है और कुछ नहीं. 35 की उम्र के बाद सब समझ में आ जायेगा.
ऐसे रिश्तों लंबी उम्र नहीं होती. वहीं दूसरी ओर रवि की मां ने दोनों के रिश्ते को अपनाते हुए इसे अपनी मंजूरी दे दी. इसके बाद इस जोड़े ने विाह कर अपने नये जीवन की शुरुआत की और आज यह सफल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं.
इनकी कहना है कि समाज हमारे बारे में क्या सोचता है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. इन्हें सिर्फ यह पता है कि उन्हें एक-दूसरे का साथ अच्छा लगता है. समाज को इस समलैगिक जोड़े ने संदेश देते हुए कहा कि लड़की है तो जरूरी नहीं कि लड़के से ही शादी करे और लड़की, लड़की से. शादी उसी से होनी चाहिए जिससे सच्चा प्यार हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement