28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : बंगाल में शांति दिवस पर बोलीं सीएम ममता बनर्जी, धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना बनाये रखें

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि भारत सभी समुदायों, धर्मों, जातियों, नस्लों और लिंग के बगैर अधूरा है और लोगों को देश का धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना बनाये रखना चाहिए. उन्होंने देश की तुलना मानव शरीर से करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में छह दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाये जाने […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि भारत सभी समुदायों, धर्मों, जातियों, नस्लों और लिंग के बगैर अधूरा है और लोगों को देश का धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना बनाये रखना चाहिए. उन्होंने देश की तुलना मानव शरीर से करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में छह दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाये जाने को लेकर ‘शांति दिवस’ मनाया जाता है. सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया : आज छह दिसंबर है. हम इस दिन शांति दिवस मनाते हैं. उन्होंने लिखा है : जैसे मानव शरीर सभी अंगों के बिना अधूरा है, वैसे ही भारत भी सभी समुदायों, धर्मों, जातियों, नस्लों और लिंगों के बिना अधूरा है. भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को बनाये रखने की कसम लें.
अांबेडकर को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में डॉ आंबेडकर के योगदान को आनेवालीं पीढ़ियां याद रखेंगी.
पर्यटन व उद्योग पर दिया जोर कहा : हल्दिया में 17 हजार करोड़ का हुआ निवेश
8600 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित
हल्दिया : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्योग के साथ-साथ पर्यटन विकास पर जोर दिया. सुश्री बनर्जी ने कहा कि उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों‍ में हल्दिया में 17 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुअा है. इसके साथ ही 8600 करोड़ रुपये का और निवेश हो रहा है. उद्योग के साथ-साथ पर्यटन का भी समान रूप से विकास हो रहा है. हल्दिया औद्योगिक नगरी है.
यहां कई औद्योगिक इकाइयां हैं. पूर्व मेदिनीपुर में दीघा जैसा पर्यटन केंद्र है. उद्योग व पर्यटन दोनों ही क्षेत्रों में विकास हो रहा है. औद्योगिक शहर हल्दिया में नये-नये कारखाने लगाये जा रहे हैं तथा दीघा में पर्यटकों के लिए नयी-नयी सेवाएं शुरू की जा रही है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को दीघा में प्रशासनिक बैठक के बाद ये बातें कहीं. एक्साइड बैटरी के प्रतिनिधि ने कहा कि हल्दिया में उद्योग के लिए बहुत ही अच्छा वातावरण है. वर्तमान सरकार के समय में हल्दिया में एक भी श्रम दिवस बर्बाद नहीं हुआ है या किसी अन्य कारण से औद्योगिक उत्पादन बाधित हुआ है. इसके फलस्वरूप एक्साइड बैटरी का पूरा देश में विस्तार हो रहा है.
पिछले कुछ वर्षों में एक्साइड बैटरी ने हल्दिया की विभिन्न योजनाओं में 1200 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके साथ ही 40 एकड़ जमीन पर परियोजना का क्रियान्वयन का कार्य चल रहा है. जो भी हल्दिया में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाये. संगोष्ठी में खुद वित्त व उद्योग मंत्री अमित मित्रा रहेंगे, जो इन निवेशकों से सीधा संवाद स्थापित कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को पूरी सहयोग देगी.
गोताखोरों के बकाया वेतन मामले में अधिकारियों पर बरसीं
हल्दिया. जो अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए अन्य लोगों की जान बचाने का कार्य करते हैं, वैसे गोताखोर (नूलिया) कथित तौर पर कई महीनों से वेतन से महरूम हैं. गुरुवार को दीघा में हुई प्रशासनिक बैठक के दौरान उपरोक्त मसले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगायी. जिलाशासक रश्मि कमल ने कहा है कि सितंबर महीने से गोताखोरों का वेतन बकाया है. प्रत्येक महीने रिक्यूजिशन देने के बाद ही गोताखोरों को वेतन मिलता है. इसपर मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि फाइलों में गोताखोरों का वेतन क्यों फंसा हुआ है. ऐसे लोग अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए पर्यटकों की जान बचाने का कार्य करते हैं.
मुख्यमंत्री के प्रश्न पर जिलाशासक रश्मि कमल ने कहा है कि स्टैंडिंग कमेटी का आर्डर मिलने के बाद ही समय पर वेतन रिलीज करना संभव हो पायेगा. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने गोताखोरों का वेतन रिलीज करने का स्टैंडिंग आर्डर जारी किया गया. मुख्यमंत्री के दिये निर्देश के अनुसार प्रत्येक दिन गोताखोरों की मजदूरी की राशि 300 रुपये तय की गयी है.
महीने में उन्हें कम से कम 25 दिनों की मजदूरी के ऐवज में महीने की एक तारीख को वेतन मिलेगा. सूत्रों के अनुसार गत दुर्गापूजा के बाद से दीघा व निकटवर्ती तटीय इलाकों में कार्यरत गोताखोरों का वेतन बकाया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दीघा व निकटवर्ती तटीय इलाकों में कार्य करने वाले करीब 55 गोताखोरों को महीने की पहली तारीख को वेतन मिल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें