17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का किया आह्वान

– 19 जनवरी को ब्रिगेड सभा में उमड़ेगा जनसैलाब, गारुलिया में 250 लोगों ने किया रक्तदान कोलकाता : पूर्व रेल मंत्री व बैरकपुर लोकसभा के तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में केंद्र में शासित भाजपा सरकार को हराना ही उन लोगों का लक्ष्य है. श्री सिंह रविवार को […]

– 19 जनवरी को ब्रिगेड सभा में उमड़ेगा जनसैलाब, गारुलिया में 250 लोगों ने किया रक्तदान

कोलकाता : पूर्व रेल मंत्री व बैरकपुर लोकसभा के तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में केंद्र में शासित भाजपा सरकार को हराना ही उन लोगों का लक्ष्य है. श्री सिंह रविवार को गारुलिया नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन दिवंगत केदार सिंह की स्मृति में गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन इन काउंसिल संजय सिंह के नेतृत्व में गारुलिया नगरपालिका प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर ये बातें कहीं.

मौके पर नोआपाड़ा के विधायक सुनील सिंह, नैहाटी के विधायक पार्थो भौमिक, कमरहटी के विधायक व विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास, नार्थ बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन मलय घोष आदि उपस्थित थे. श्री त्रिवेदी ने कहा कि उन लोगों को मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में काम करना है.

ममता बनर्जी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही हैं. नोटबंदी से लेकर जीएसटी जैसे मुद्दों पर जनता के हित के मुद्दे को तृणमूल कांग्रेस ने उठाया है, ये फैसले जनहित में नहीं थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सांप्रदायिकता का विष पूरे देश में फैलाना चाहती है. धर्म और जाति-पाति के नाम पर पूरे देश को बांटने की साजिश रच रही है.

पश्चिम बंगाल में भाजपा इसी तरह का विद्वेष की साजिश रचने की कोशिश कर रही है, लेकिन बंगाल में यह सफल नहीं होगा. आज रक्तदान शिविर में रक्त देने वालों में हिंदू हैं, तो मुस्लिम भी हैं और सभी के रक्त का रंग लाल है. जिस तरह से रक्त धर्म और जाति नहीं देखता है. उसी तरह से बंगाल में सभी धर्म, संप्रदाय के लोगों को समान मर्यादा और सम्मान दी जाती है. यह सभी समान हैं. बंगाल में भाजपा के बुरे इरादों का जमकर मुकाबला किया जायेगा और 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी.

विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा कि 19 जनवरी को प्रस्तावित ब्रिगेड सभा में जनशैलाब उमड़ेगा तथा भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन इन काउंसिल संजय सिंह ने बताया कि 250 लोगों ने शिविर में रक्तदान किया है. इस अवसर पर दिव्यांग जरूरतमंद दिव्यांगों को तीन व्हीलचेयर प्रदान किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें