Advertisement
हावड़ा : पतंग की डोर ने ले ली जान, बाइक चलाते समय गले में फंस गयी थी पतंग की डोर
हावड़ा : पतंग की डोर ने एक युवक की जान ले ली, जबकि दूसरा अस्पताल में अब भी गंभीर हालत में भर्ती है. मृतक का नाम जिशान अली (28) है, जबकि दूसरे का नाम शेख शहीदुल रहमान है.घटना बागनान थाना अंतर्गत देउलटी के पास घटी. दोनों बाइक पर सवार थे आैर कोलाघाट से बागनान लौट […]
हावड़ा : पतंग की डोर ने एक युवक की जान ले ली, जबकि दूसरा अस्पताल में अब भी गंभीर हालत में भर्ती है. मृतक का नाम जिशान अली (28) है, जबकि दूसरे का नाम शेख शहीदुल रहमान है.घटना बागनान थाना अंतर्गत देउलटी के पास घटी. दोनों बाइक पर सवार थे आैर कोलाघाट से बागनान लौट रहे थे. जिशान पूर्व मेदिनीपुर के केटीपी थाना अंतर्गत महिषगोट गांव का रहनेवाला था.
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर बाइक पर सवार जिशान अली और शेख शहिदुल रहमान राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए बागनान जा रहे थे. देउलटी के पास अचानक एक पतंग की डोर दोनों के गले में फंस गयी. शहीदुल बाइक चला रहा था, जबकि जिशान पीछे बैठा था.
बागनान थाना अंतर्गत देउलटी के पास की घटना
बाइक चलाते समय गले में फंस गयी थी पतंग की डोर
हादसे में एक अन्य युवक जख्मी, हालत गंभीर
पतंग की डोर गले से लिपट जाने के कारण शहीदुल ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया आैर बाइक ब्रिज की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे जा गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पहले बागनान ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां से उन्हें उलबेड़िया रेफर किया गया. हालत गंभीर होने पर दोनों को कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां जिशान की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement