14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा :जमीन के नीचे से निकल रही गैस की गंध, किसी हादसे की आशंका से सहमे ग्रामीण

मालदा : जमीन के नीचे से किसी गैस की तीखी गंध निकलने से रतुआ थाने की काहाला ग्राम पंचायत के नरोत्तरपुर इलाके में सनसनी फैल गयी है. इलाके के एक हाईस्कूल से लगी एक बीघा जमीन के क्षेत्र में यह गैस निकल रही है. लोगों में डर है कि गैस फैलने से कहीं इलाके में […]

मालदा : जमीन के नीचे से किसी गैस की तीखी गंध निकलने से रतुआ थाने की काहाला ग्राम पंचायत के नरोत्तरपुर इलाके में सनसनी फैल गयी है. इलाके के एक हाईस्कूल से लगी एक बीघा जमीन के क्षेत्र में यह गैस निकल रही है. लोगों में डर है कि गैस फैलने से कहीं इलाके में कोई हादसा ना हो जाय.
इस बारे में खबर पाकर शुक्रवार को रतुआ एक ब्लॉक के बीडीओ अर्जून पाल, ब्लॉक के इंजीनियरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हालात को देखते हुये गैस रिसाव वाली तगह को घेर दिया गया है. हालांकि इसके कारण के बारे में कोई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. बीडीओ ने भूगर्भ विज्ञानियों की एक टीम बुलाने के लिये जिला प्रशासन के पास अनुरोध भेजा है.
नरोत्तरपुर काहाला ब्रजबाला हाईस्कूल के पास एक बीघा जमीन है जो स्कूल की संपत्ति है. बीते बुधवार से यहां से एक तीखी गंध वाली गैस निकल रही है. यह रसोई गैस की गंध से मिलती-जुलती है. जमीन पर लोगों के चलने-फिरने से गैस का रिसाव और तेज हो जाता है. गुरुवार रात रिसाव काफी बढ़ गया. जिसके बाद प्रशासन को खबर दी गयी.
ब्लॉक प्रशासन ने इंजीनियरों से जांच करायी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. नरोत्तरपुर हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक नकुल सरकार ने बताया कि यह गैस रसोई गैस की तरह मालूम पड़ती है. इसकी वजह से कोई बड़ा अग्निकांड या धमाका नहीं हो जाय. यह डर छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों में है. ब्लॉक प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि भूगर्भ विज्ञानियों के छानबीन के बाद ही गैस रिसाव का पता चल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें